हुसैनाबाद (पलामू) : एनएफ पीटी फेडरेशन के आह्वान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की ग्रुप सी, ग्रुप डी व पोस्ट मैन के दो दिवसीय हड़ताल के कारण बुधवार को मुख्य डाक घर जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, जपला सीमेंट फैक्टरी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों ने मुख्य डाक घर पर धरना दिया व सरकार विरोधी नारे लगाये.
कर्मचारी सरकार से सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 01-जनवरी -2014 से लागू करने, 50-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में विलय करने, ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने, कैजुअल व अनुबंधित कर्मियों को नियमित कर वेतन पुनरीक्षण करने आदि की मांग कर रहे थे. मौके पर जपला उप डाक पाल कृष्णा राम, सुकेश कुमार, अरविंद ओझा, अनिल ओझा, अविनाश तिवारी, जनेश्वर राम, श्याम बिहारी प्रसाद, गोरख नाथ पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.