बिश्रामपुर/रेहला : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था का महापर्व तीन दिवसीय छठ सोमवार को संपन्न हो गया. रेहला कोयल छठ घाट पर पूजा समिति ने छठ व्रतधारियों की संख्या को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये थे.परमार्थ सेवा आश्रम की रेहला इकाई ने छठ व्रतधारियों के बीच फलों का वितरण किया. केतात कला पंचायत समिति सदस्य संतोष चौबे ने भी पंचायत के सभी छठ व्रतधारियों के बीच फलों का वितरण किया. विश्रामपुर शिव घाट पर व राजघाट पर गंगा आरती का विशेष आयोजन हुआ. गंगा आरती में कई लोग भी शामिल हुए. जायंट्स ग्रुप ऑफ विश्रामपुर ने छठ व्रतधारियों के बीच शिव घाट पर फलों का वितरण किया.
विश्रामपुर राज घाट पर सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमेटी ने छठ व्रतधारियों के बीच फलों का वितरण गया. 6000 नारियल का वितरण किया: मोहम्मदगंज. छठ के मौके पर व्रतधारियों के बीच भीम चूल्हा सेवा समित सदस्यों ने 6000 नारियल का वितरण किया. इधर कोयल नहर चौक पर स्टॉल लगाकर समिति के सदस्यों ने 2000 नारियल का वितरण व्रतधारियों के बीच किया. इस मौके पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. किया