Advertisement
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
लोक आस्था का महापर्व. छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर मेदिनीनगर : लोक आस्था से जुड़ा प्रकृति का महापर्व छठ चार नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. पलामू जिले में छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है. चार दिवसीय इस अनुष्ठान की तैयारी में लोग पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए […]
लोक आस्था का महापर्व. छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर
मेदिनीनगर : लोक आस्था से जुड़ा प्रकृति का महापर्व छठ चार नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. पलामू जिले में छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है. चार दिवसीय इस अनुष्ठान की तैयारी में लोग पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस महापर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है.
जिले के सभी क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों व प्रशासन द्वारा छठ घाट की सफाई कार्य में तेजी लायी गयी है. वहीं छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाट के अलावा सड़कों पर प्रकाश की भी व्यवस्था की जा रही है. पलामू में नदी, तालाब, आहर , पोखर के किनारे छठ महापर्व का आयोजन होता है. इस महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है. छठ घाट व सड़कों की सफाई कार्य में स्थानीय लोगों के साथ साथ सामाजिक संगठन व पुलिस प्रशासन के लोग भी सक्रिय है.
छठ महापर्व की महान महिमा को देखते हुए लोग स्वत: सेवा कार्य में लग जा रहे है. लोगों का यह मानना है कि छठ व्रत करने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए. क्योंकि इस महापर्व में पवित्रता व स्वच्छता का काफी महत्व है. सदर प्रखंड के सिंगरा स्थित अमानत नदी छठ घाट की सफाई का कार्य पू्रा हो गया है. घाट पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. वहीं लायस क्लब गंगा महाआरती की तैयारी कर रही है.
नहाय-खाय अनुष्ठान आज, घाट व सड़कों की सफाई अंतिम चरण में : छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. शनिवार को खरना का अनुष्ठान किया जायेगा. रविवार की शाम छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. सोमवार की सुबह उदयगामी सूर्य के अर्घ्य के साथ लोक आस्था से जुड़ा इस महापर्व का समापन होगा.
छठ महापर्व को लेकर छठ घाट व पहुंच मार्ग की सफाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. विभिन्न संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा सफाई कार्य के साथ साथ प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के कोयल नदी छठ घाट की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. गुरुवार को जेसीबी लगा कर छठ घाट के सीढ़ी पर जमी मिट्टी को हटाया गया. वहीं नगर पर्षद के सफाई कर्मियों द्वारा हमिदगंज स्थित सूर्य मंदिर घाट की सफाई की गयी. इसके अलावा नगर पर्षद के सफाई कर्मी पंपू कल, इंसानियत घाट, ताहिर घाट, शिवाला घाट से लेकर अग्रसेन भवन तक सफाई का कार्य किया.
इस कार्य में शिवाला घाट के पास जमादार लखन साव, सलीम अंसारी, इस्लाम की देख रेख में शिला, रामसुंदर, बाबु लाल, जग्रनाथ , कृष्णा , सोमरी, पारो, जिरमनिया, चरकी तथा पंपुकल के पास जमादार चंद्रेश्वर, संतोष, इसांनियत घाट पर पप्पु, सूर्य मंदिर घाट पर रंजीत, सुखदेव के देख रेख में सफाई कर्मी सफाई कार्य में लगे है.
बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने की सफाई : छठ महापर्व को लेकर सफाई कार्य मे बीएड के विद्यार्थियों ने भी सक्रियता दिखाया.
रेडमा स्थित पंडित जगनारायण त्रिपाठी कॉलेज के विद्यार्थी गुरुवार को सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के तहत कोयल नदी के गिरिवर स्कूल के पास छठ घाट की सफाई की. कॉलेज के सचिव धनंजय त्रिपाठी ने झाड़ू लगा कर सफाई कार्य शुरू कराया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य अनुराधा झा के नेतृत्व में गौतम कुमार, सत्या कुमारी,पूजा मिश्रा, राजन, सुप्रिया,संगीता, खुशबु, शशि शेखर, बबली सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सफाई कार्य में भाग लिया.
मेदिनीनगर. गुरुवार को पलामू के उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा ने कोयल नदी तट स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. छठ घाट व पहुंच मार्ग की सफाई कार्य का जायजा लेने के बाद डीडीसी श्री वर्मा ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव को आवश्यक निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में डीडीसी के साथ सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का व नगर पर्षद के सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह भी थे. डीडीसी ने कोयल नदी के शिवाला घाट से लेकर गिरीवर स्कूल तक के घाट के सफाई का निरीक्षण किया. इसके अलावे श्री चित्रगुप्त मंदिर घाट, पंपुकल, इंसानियत घाट के साथ साथ हमिदगंज स्थित सूर्य मंदिर घाट की सफाई का जायजा लिया. डीडीसी ने कहा कि घाट की सफाई कार्य में तेजी आयी है. वहीं शहर में जो एलइडी लाइट व वैपर खराब है. उसे भी शुक्रवार तक मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.
20 रुपये पीस महंगा हुआ सूप-दऊरा : छठ महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के समय नजदीक आते ही सूप व दऊरा की कीमतों में उछाल देखा गया. महंगाई के बाद भी लोगों की आस्था कम नहीं हुई. लोग छठ पूजा सामग्री की खरीदारी करते देखे गये. सामान खरीदने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ लगी थी. पूजा सामग्री की दुकानों से बाजार क्षेत्र पटा हुआ था.
शहर से लेकर गांव तक के लोग हजारों की संख्या में सामान खरीदने के लिए मेदिनीनगर बाजार पहुंचे थे. तीन पहले जिस सूप की किमत 80 से 100 रुपये था. वहीं सूप गुरुवार को मेदिनीनगर के बाजार में 100 से 120 रुपये पीस बिका. वहीं एकहरा टोकरी की किमत 120 से 200 रुपये तथा दोहरा टोकरी की कीमत 170 से 370 रुपये पीस बाजार में थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement