Advertisement
विश्रामपुर नप में शौचालय निर्माण तेज
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की गति तेज हो गयी है. प्रभात खबर में विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में शौचालय निर्माण की धीमी गति से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. खबर छपने के बाद नगर परिषद का काम तेज हो गया. नगर पंचायत का एसबीएम […]
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की गति तेज हो गयी है. प्रभात खबर में विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में शौचालय निर्माण की धीमी गति से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. खबर छपने के बाद नगर परिषद का काम तेज हो गया.
नगर पंचायत का एसबीएम विभाग पूरी तरह सक्रिय हुआ. शौचालय निर्माण की गति तेज करने की पहल हो गयी. लोगों के बीच शौचालय निर्माण करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा स्वयं नगर प्रबंधक निखिल किरण ने लिया. नगर प्रबंधक निखिल किरण एसबीएम टीम के साथ सभी वार्डों में जाकर शौचालय निर्माण का आवेदन भी ग्रामीणों से ले रहे हैं. श्री किरण चौक-चौराहों पर नुकड़ सभा भी कर रहे हैं. सभा में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
गाैरतलब हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की राशि लाभुकों को दे रही है. निखिल किरण ने कहा कि जल्द ही विश्रामपुर नगर परिषद को खुले में शौच से मुक्त करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी व सभी पार्षदों का सहयोग मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement