Advertisement
ग्रामीण खुद करें योजनाओं का चयन
हैदरनगर : हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने हैदरनगर प्रखंड के बडंडा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम पटखौलिया व तेंदुआ की पहले दिन की ग्राम सभा में शामिल हुए. ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया तेतरी देवी व संचालन रोजगार सेवक ओम प्रकाश ने किया. अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने गांव […]
हैदरनगर : हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने हैदरनगर प्रखंड के बडंडा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम पटखौलिया व तेंदुआ की पहले दिन की ग्राम सभा में शामिल हुए. ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया तेतरी देवी व संचालन रोजगार सेवक ओम प्रकाश ने किया.
अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने गांव के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर गांव के ही लोगों को योजनाओं के चयन व उसके क्रियान्वयन की जवाबदेही सौंप दी है. उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया गया है कि गांव के लोग बेहतर जानते हैं की उनके गांव को क्या जरूरी है. उन्होंने ग्रामीणों से 15 वर्ष की परिकल्पना कर योजनाओं का चयन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वह अपने गांव को पंद्रह वर्ष में कैसा देखना चाहते हैं. इसी परिकल्पना के मुताबिक योजनाओं का भी चयन करें.
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन की ग्राम सभा में योजनाओं का चयन किया जायेगा। योजनाएं तीन वित्तीय वर्ष के लिए होगी. उन्होंने योजनाओं के बनाने में रोजगार, कृषि, सिंचाई, शिक्षा के साथ साथ स्वच्छता का भी ख्याल रखने की बात कही. ग्राम सभा में एसडीओ कार्यालय के नाजिर सुधीर कुमार, पंचायत सेवक मुकेश कुमार, सेवानिवृत शिक्षक अवधकिशोर सिंह, समाजसेवी सुदर्शन राम, पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, उप मुखिया विमलेश सिंह के अलावा ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement