22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझ कर करें योजनाओं का चयन : एसडीओ

हैदरनगर : गुरुवार को हैदरनगर के बभंडी पंचायत के बरवाडीह की ग्राम सभा में हुसैनाबाद एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह व बीडीओ शफीक आलम शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वह अपने गांव को पंद्रह वर्ष में कैसा देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन तीन वित्तीय वर्ष […]

हैदरनगर : गुरुवार को हैदरनगर के बभंडी पंचायत के बरवाडीह की ग्राम सभा में हुसैनाबाद एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह व बीडीओ शफीक आलम शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वह अपने गांव को पंद्रह वर्ष में कैसा देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन तीन वित्तीय वर्ष के लिए करें. जिससे गांव का सर्वांगीण विकास होने के साथ साथ रोजगार के अवसर, सिंचाई व्यवस्था व स्वच्छता की भी योजनाएं हों.

उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना बनाने से लेकर उसके क्रियान्वयन तक की जवाबदेही ग्रामीणों को ही सौंप दी है. उन्होंने कहा कि आप स्वयं योजना बनायें व उसका क्रियान्वयन भी करें. इससे बिचौलियावाद के साथ साथ भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा. उन्होंने ग्रामीणों को अपने गांव को साफ सुथरा व खुले में शौच से मुक्त करने का भी आह्वान किया.

बीडीओ शफीक आलम ने भी ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. मौके पर मुखिया विमला देवी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत ग्रामीण उपस्थित थे. हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार सिंह की शिकायत पर एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह ने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया.

उन्हें शिकायत मिली थी की एक दलित परिवार द्वारा पंचायत सचिवालय का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है. उन्होंने दलित परिवार से बात की. दलित परिवार किसी भी कीमत पर रास्ता देने को तैयार नहीं हुआ. उनका कहना है कि उन्होंने जमीन का बंदोबस्त कराया है. अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने अंचल पदाधिकारी हुसैनाबाद को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. प्रतिवेदन के बाद रास्ते को लेकर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें