Advertisement
स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता में अव्वल रहा डंडिला
विश्रामपुर : दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्रामपुर नगर परिषद स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में डंडिला खुर्द नव युवक संघ प्रथम हासिल करते हुए टॉप पर रहा. जबकि रेहला व्यापर संघ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं विश्रामपुर आदर्श कला केंद्र व विश्रामपुर बाजार […]
विश्रामपुर : दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्रामपुर नगर परिषद स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया था.
इस प्रतियोगिता में डंडिला खुर्द नव युवक संघ प्रथम हासिल करते हुए टॉप पर रहा. जबकि रेहला व्यापर संघ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं विश्रामपुर आदर्श कला केंद्र व विश्रामपुर बाजार मुहल्ला नव युवक संघ का पूजा पंडाल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा. इन चारों पूजा पंडाल के कमेटियों को नगर परिषद सम्मानित करेगा. नगर प्रबंधक निखिल किरण ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी से विचार- विमर्श के बाद सम्मानित करने की तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी.
यहां उल्लेखनीय है कि स्वच्छ पूजा पंडालों के चयन को लेकर नगर परिषद ने एक नौ सदस्यीय टीम का गठित किया था. इस टीम ने चार दिन तक नप क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया. टीम ने स्वच्छता के प्रति पूजा कमेटियों द्वारा की गयी तैयारियों और व्यवस्था के आधार पर पूजा पंडालों की रैंकिंग की. इसमें डंडिला खुर्द का पूजा पंडाल अव्वल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement