19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक आयोजन से आती है समृद्धि : जिप अध्यक्ष

नावाबाजार. दुर्गा पूजा के महासप्तमी पर मां दुर्गे की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कंडा युवा छात्र संघ व रबदा पूजा पंडाल का उदघाटन जिप सदस्य अनुज राम ने किया. जिप सदस्य श्री राम ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से ही इलाके में सुख-समृद्धि आती है. नौ दिन तक मां की भक्ति […]

नावाबाजार. दुर्गा पूजा के महासप्तमी पर मां दुर्गे की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कंडा युवा छात्र संघ व रबदा पूजा पंडाल का उदघाटन जिप सदस्य अनुज राम ने किया. जिप सदस्य श्री राम ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से ही इलाके में सुख-समृद्धि आती है. नौ दिन तक मां की भक्ति से जो शक्ति हमलोगों को मिलेगी, उसे समाज के निर्माण में सकारात्मक रूप से लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की देवी है.
दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. जब-जब राक्षसवृत्ति बढ़ी है, तब-तब भगवान को मानव का रूप लेकर धरती पर आकर राक्षसवृत्ति का संहार करने का काम किया है. जिप सदस्य श्रीराम ने कंडा युवा छात्र संघ के स्थानीय युवकों द्वारा बनाये गये पंडाल के निर्माण की सराहना की. इस मौके पर समाजसेवी प्रिंस सिंह, सोनू सिंह, संघ के महाध्यक्ष शंकरदयाल शर्मा, अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता, उपाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, दिलीप सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, ललन कुमार पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें