19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 बड़े बकायेदारों को चेतावनी नोटिस जारी

मेदिनीनगर : पलामू के 34 बड़े बकायेदारों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी की गयी है. जिला नीलामपत्र पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने बताया कि चेतावनी नोटिस के बाद भी यदि बड़े बकायेदार पैसा वापस नहीं करते हैं, तो कुर्की जब्ती और उसके बाद बॉडी वारंट निकाला जायेगा. पदाधिकारी श्री साव ने कहा कि जिन बकायेदारों […]

मेदिनीनगर : पलामू के 34 बड़े बकायेदारों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी की गयी है. जिला नीलामपत्र पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने बताया कि चेतावनी नोटिस के बाद भी यदि बड़े बकायेदार पैसा वापस नहीं करते हैं, तो कुर्की जब्ती और उसके बाद बॉडी वारंट निकाला जायेगा.
पदाधिकारी श्री साव ने कहा कि जिन बकायेदारों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है, उसमें पूर्व रेंजर शंकर प्रसाद सिंह का नाम शामिल है. बताया गया कि शंकर प्रसाद सिंह वनरोपण के रेंजर थे. उन्होंने सरकारी राशि का गबन किया था. इनसे इस राशि की वापसी के लिए नीलामपत्र वाद दायर किया गया था, जिसके आलोक में इनसे 41 लाख, 31 हजार, 569 रुपया की वसूली होनी है, लेकिन इनके द्वारा पैसा वापस नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से चेतावनी नोटिस जारी की गयी है.
इसके अलावा जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है, उसमें चैनपुर भैरवा के चौरसिया स्टोनक्रशर, मेदिनीनगर के गुप्ता ट्रेडर्स, सदिक मंजिल चौक पर स्थित मोबाइल कॉम, जेलहाता के अवध प्रसाद, अमर ट्रेडर्स, शाहपुर के परवेज आलम, कुंड मुहल्ला के शेख अहमद, मेदिनीनगर के प्रेम रावत, गोविंद कुमार सिंह, रोहिणी कुमार, प्रेमसागर पांडेय, वीरेंद्र कुमार, पांडू की मंजु देवी, चैनपुर के नीरज कुमार आदि का नाम शामिल है. जिला नीलामपत्र पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने बताया कि कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें