प्रतिनिधियों ने की शिकायत, हुआ निष्पादनफोटो:09एचडीएन03–किसान भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल पंचायत प्रतिनिधि।हैदरनगर.हुसैनाबाद प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में शुक्रवार को भी सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हुसैनाबाद प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने किया. जनसंवाद कार्यक्रम में शिकायतों को लेकर गहमा गहमी रही तथा मिले शिकायतों का निष्पादन किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने कहा कि वर्ष 2015–16 के तहत द्वितीय चरण में मनरेगा से संबंधित योजनाओं व इंदिरा अवास के निर्माण में विभिन्न प्रकार के त्रुटियों के निष्पादन को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया है. उन्होंने प्रखंड के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों से कहा कि आप सभी निर्भीक व निष्पक्ष रूप से अपनी व जनता की समस्याओं को रखें, ताकि ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जा सके. प्रखंड उप प्रमुख विंदा देवी ने कही कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्या का निराकरण किया जायेगा तथा जो समस्या का निराकरण नहीं हुआ,उसे जिला के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल करा कर हल निकाला जायेगा. इसमें मनरेगा की शिकायतें अधिक मिली. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के 22 पंचायतों से मनरेगा की अधिक शिकायतें आयी, जिसमें मुख्य रूप से जॉब कार्ड बनाने, डोभा निर्माण के अबतक राशि का भुगतान नहीं होने तथा जॉब कार्ड रखने सहित अन्य मामले आये. इधर इंदिरा अवास निर्माण को लेकर भी लाभुकों ने अपनी शिकायत को रखा और बताया कि अवास निर्माण के मानक के अनुरूप अब तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है. मौके पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रंधीर प्रकाश, मुखिया सुनील कुमार सिंह, विजय प्रसाद यादव, धनंजय सिंह, धर्मराज सिंह, सुंदरी देवी, पंचायत समिति सदस्य रंजय सिंह के अलावा पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रतिनिधियों ने की शिकायत, हुआ नष्पिादन
प्रतिनिधियों ने की शिकायत, हुआ निष्पादनफोटो:09एचडीएन03–किसान भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल पंचायत प्रतिनिधि।हैदरनगर.हुसैनाबाद प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में शुक्रवार को भी सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हुसैनाबाद प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने किया. जनसंवाद कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement