मेदिनीनगर : झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को आरडीडीइ से मुलाकात किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व मे संघ के सदस्यों ने चैनपुर के पारा शिक्षकों की समस्याओं से आरडीडीइ खगेंद्र कुमार को अवगत कराया. सदस्यों ने बताया कि चैनपुर के 150 पारा शिक्षकों को डीइएलक्ष्डी कोर्स मे नामांकन के लिए फार्म जमा किया गया था. इसमें 41 पारा शिक्षकों का फॉर्म वैध पाया गया, जबकि 109 पारा शिक्षकों को फार्म को अवैध करार दिया गया.
इस मामले में आरडीडीइ ने बताया की सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ग्राम शिक्षा समिति व प्रखंड शिक्षा समिति का अनुमोदन सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद ही डीइएलक्ष्डी का फार्म वैध माना जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष अनुराग सिंह, अनुज दुबे, ब्रजेश तिवारी, संजय गोस्वामी, नवलकिशोर, नीरज भारती, पिंकू तिवारी, राकेश कुमार, आनंद चौरसिया, संजय गुप्ता, शशिकांत वर्मा आदि शामिल है.