टेरेसा भारत की तीसरी महिला संतवर्ष 2008 से अबतक भारत की तीन महिला को संत की उपाधि से नवाजा गया है़ मदर टेरेसा से पहले सिस्टर अल्फोंसा व सिस्टर यूफ्रेशिया है़ं इनके अलावा फादर कुरियाकोस को भी संत घोषित किया जा चुका है़ गौर करने वाली बात यह है कि ये तीनों केरल के सायरो मलाबार चर्च से जुड़े है़ं जबकि मदर टेरेसा कोलकाता की मिशनरिज ऑफ चैरिटी से जुड़ी रही है़ं वहीं, स्पेन में जन्मे फ्रांसिस जेवियर (1506-1552) को 1622 में संत घोषित किया गया था़ उन्होंने भी भारत को अपनी कर्मभूमि बनायी और गोवा में रहकर लोगों की सेवा की़ उनका पवित्र शरीर गोवा के बेलिसिका ऑफ बोम जीसस में अब भी रखा है़ उन्हें देखने के लिए दुनियाभर से लोग गोवा पहुंचते है़ं 2008 से अबतक हुए संत घोषितसिस्टर अल्फोंसा (1910- 1946) : वर्ष 2008 में उन्हें संत घोषित किया गया़ वे पहली भारतीय हैं, जिसे कैथोलिक चर्च की ओर से संत घोषित किया गया़सिस्टर यूफ्रेशिया (1877-1952) : वर्ष 2008 में संत घोषित किया गया़ फादर कुरियाकोस एलियास चवारा (1805-1871) : इन्हें वर्ष 2014 में संत घोषित किया गया़
BREAKING NEWS
टेरेसा भारत की तीसरी महिला संत
टेरेसा भारत की तीसरी महिला संतवर्ष 2008 से अबतक भारत की तीन महिला को संत की उपाधि से नवाजा गया है़ मदर टेरेसा से पहले सिस्टर अल्फोंसा व सिस्टर यूफ्रेशिया है़ं इनके अलावा फादर कुरियाकोस को भी संत घोषित किया जा चुका है़ गौर करने वाली बात यह है कि ये तीनों केरल के सायरो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement