Advertisement
योजनाओं को समय पर पूरा करें : डीसी
डीसी ने किया लेस्लीगंज प्रखंड के राजहरा पंचायत का निरीक्षण मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने लेस्लीगंज के राजहरा पंचायत में चल रही योजनाओं का ऑन स्पॉट निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं को देखा. स्वच्छता अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही […]
डीसी ने किया लेस्लीगंज प्रखंड के राजहरा पंचायत का निरीक्षण
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने लेस्लीगंज के राजहरा पंचायत में चल रही योजनाओं का ऑन स्पॉट निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं को देखा.
स्वच्छता अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही किसानों के फसल को भी देखा. रोजगार सेवक को उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत में जो 30 योजना चल रही है, उसे ससमय पूरा किया जाये. साथ ही पंचायत में जो पंचायत सचिवालय बना है, वह कार्यरत रहे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश मुखिया और पंचायत सेवक को दिया गया है.
इस दौरान उपायुक्त पंचायत के विद्यालयों में भी गये और वहां मध्याहन भोजन व शिक्षा की स्थिति को देखा. उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम रहे, मध्याह्न भोजन किसी भी स्थिति बंद न हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जो भी योजनाएं चल रही है, उसकी गुणवत्ता सही है या नहीं, कार्य में अपेक्षित गति है या नहीं, इसकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए वह क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. मालूम हो कि उपायुक्त ने पिछले माह गांव में आयोजित होने वाले ग्रामसभा में भी भाग लिया था, ताकि ग्रामीण ग्रामसभा के प्रति जागरूक हो. इस मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement