19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही मजबूत होगी महासभा : अजय

सुदना मवि में ब्राह्मण महासभा के प्रमंडलीय अध्यक्ष का स्वागत मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सुदना मध्य विद्यालय के प्रशाल में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की प्रखंड इकाई ने इसका आयोजन किया. समारोह में महासभा के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी का अभिनंदन किया गया. समारोह में अध्यक्ष श्री […]

सुदना मवि में ब्राह्मण महासभा के प्रमंडलीय अध्यक्ष का स्वागत
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सुदना मध्य विद्यालय के प्रशाल में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की प्रखंड इकाई ने इसका आयोजन किया. समारोह में महासभा के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी का अभिनंदन किया गया. समारोह में अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर महासभा का गठन हुआ है, वह तभी पूरा हो सकेगा, जब ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट होंगे और उनका सक्रिय सहयोग मिलेगा.
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का काम बेहतर नेतृत्व देना व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है. लेकिन इस कार्य में भी सबकी सहभागिता जरूरी है. श्री तिवारी ने कहा कि सबसे पहले शहर से लेकर गांव तक सदस्यता अभियान चला कर लोगों को महासभा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा, इसके बाद शहर से लेकर गांव स्तर तक संगठन को मजबूत व धारदार बनाया जायेगा.
महासभा सांगठनिक रूप से जब मजबूत होगी, तब समाज के उत्थान व समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने में सहूलियत मिलेगी. प्राथमिकता के आधार पर गरीब लड़कियों की शादी कराने में महासभा सक्रिय भूमिका निभायेगी और जगह-जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. इसके अलावा गरीब मेधावी विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में भी सहयोग किया जायेगा. समारोह में दीनानाथ तिवारी ने कहा कि पूर्वजों ने जो ज्ञान व संस्कार दिया है, उसे विकसित करने की दिशा में भी काम करना होगा.
प्रो धर्मराज तिवारी ने कहा कि महासभा के रूप में जो पौधा लगाया गया था, आज वह विकसित हो रहा है.
समारोह में शत्रुघ्न ओझा, विजय कुमार ओझा, अमरेश पांडेय, प्रो आरएन उपाध्याय, प्रो अयोध्या दुबे, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी, डॉ कृष्णमणि दुबे, कन्हाई तिवारी, संत कुमार तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु ओझा ने की. संचालन डॉ विजयशंकर तिवारी ने किया. समारोह में सच्चिदानंद तिवारी, आनंद तिवारी, वाल्मिकी तिवारी, प्रदुमन तिवारी, मनोज तिवारी, अजय पाठक, पंकज तिवारी, दयाशंकर तिवारी, उमाकांत तिवारी, चंद्रदेव झा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें