Advertisement
सामूहिक प्रयास से ही विकास संभव
चैनपुर : साल की आजादी को याद करो कुर्बानी के तहत चैनपुर प्रखंड में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय ने की. तिरंगा यात्रा की शुरुआत विवेकानंद चौक शाहपुर से की गयी, जो गांधीपुर, पूर्वडीहा, पतरिया खुर्द, कटुअल, लिदधकी, नरसिंहपुर, पथरा, महुगांवा होते हुए चैनपुर के पुरणचंद चौक पर समाप्त […]
चैनपुर : साल की आजादी को याद करो कुर्बानी के तहत चैनपुर प्रखंड में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय ने की. तिरंगा यात्रा की शुरुआत विवेकानंद चौक शाहपुर से की गयी, जो गांधीपुर, पूर्वडीहा, पतरिया खुर्द, कटुअल, लिदधकी, नरसिंहपुर, पथरा, महुगांवा होते हुए चैनपुर के पुरणचंद चौक पर समाप्त किया गया.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि भाजपा का नीति सिद्धांत स्पष्ट है. देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए पार्टी ने हमेशा काम किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मान-मार्यादा को बढ़ाया है. वह देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास कर समृद्ध भारत विकसित भारत का सपना देखा है.
इसके लिए सबके सहयोग की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और इंडिया के बीच के अंतर को मिटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्ववर्ती सरकार की वैसी योजनाओं को जो जनहित में है, उसे भी पूरा करेगी. महिला सशक्तिकरण कि दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.पलामू व गढवा में कई सिंचाई योजनाएं शुरू की जा रही है.
इस मौके पर मौजूद विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा हमारी शान तिरंगा को ऊंचा करने के लिए है. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है. मौके पर दुर्गा जौहरी, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, आनंद सिंह, धीरेंद्र दुबे, अशेष चौरसिया, अयुब अंसारी, शिवप्रसाद यादव, मिथिलेश प्रसाद, राजेश सिंह, परशुराम ओझा, प्रेम सिंह सहित काफी संख्या में भाजपाई शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन विजय ओझा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement