27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनिवरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन

मेदिनीनगर : मंगलवार को बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन व पत्थर तोड़ मजदूर यूनियन का जिला सम्मलेन संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि एटक के राज्य महासचिव पीके गांगुली ने मजदूरों के संघर्ष के प्रतीक लाल झंडा का झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उदघाटन किया. सम्मेलन में जिले के विभिन्न […]

मेदिनीनगर : मंगलवार को बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन व पत्थर तोड़ मजदूर यूनियन का जिला सम्मलेन संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि एटक के राज्य महासचिव पीके गांगुली ने मजदूरों के संघर्ष के प्रतीक लाल झंडा का झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उदघाटन किया. सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से यूनियन के सदस्यों व मजदूरों ने भाग लिया. सरकार द्वारा श्रम विरोधी कानूनों को लागू कर मजदूर वर्ग पर किये जा रहे हमले के खिलाफ मजदूरों ने अपनी एकजुटता दिखायी.
मुख्य अतिथि श्री गांगुली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आयी है श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों को उनके हक अधिकार से वंचित करने प्रयास कर रही है. सरकार की इस जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर के मेहनतकश आवाम और मजदूर वर्ग संगठित होकर संघर्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में दो सितंबर को देशव्यापी आम हड़ताल आहूत की गयी है. इसे सफल बनाने में मजदूरों के सभी ट्रेड यूनियन एक मंच पर आकर सक्रिय हैं.
जरूरत है इस हड़ताल को सफल बनाने की. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों और कॉरपोरेट के इशारों पर अपनी नीतियां बना रही है. इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की जरूरत है. सम्मेलन में यूनियन के राज्य महासचिव राजीव कुमार ने सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. श्री कुमार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण मजदूरों का शोषण हो रहा है.
गरीबी व बेकारी से जूझ रहे मजदूर काम की तलाश में पलायन करने को विवश हैं. जरूरत है जिले के चैनपुर में बंद माइंस को खोलने की, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके. वहीं क्रशर मिल में काम करने वाले मजदूरों को काफी कम मजदूरी दी जाती है. इन मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मिलनी चाहिए. सम्मेलन को दिहाड़ी मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष सच्चितानंद मिश्र, एक्टू के रवींद्र भुइयां, इप्टा के शैलेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, माले नेता नंदलाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, महिला नेत्री सरिता देवी, जमालुद्दीन अंसारी, गौतम दा अन्य ने विचार व्यक्त किया. सम्मलेन की अध्यक्षता सुरेश सिंह, सरिता देवी और सुमित्रा देवी ने संयुक्त रूप से किया.
यूनियन के पदधारियों का किया गया चयन
सम्मलेन के बाद एटक से संबद्ध पत्थर तोड़ मजदूर यूनियन व दिहाड़ी मजदूर यूनियन के पदधारियों का चुनाव हुआ. सर्वसम्मति से पत्थर तोड़ मजदूर यूनियन का अध्यक्ष राजीव कुमार व सचिव जमालुद्दीन अंसारी को बनाया गया. दिहाड़ी मजदुर यूनियन का अध्यक्ष गौतम चटर्जी और सचिव अफजल अंसारी चुने गये हैं. 51 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन भी किया गया. संरक्षक मंडल में नंदलाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, शब्बीर अहमद को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें