Advertisement
हुसैनाबाद का ट्रैक्टर बिहार से बरामद
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद शहर से चोरी की गयी ट्रैक्टर को पुलिस ने बिहार के सीवान जिला के महाराज गंज से सोमवार को बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार पिछले दो जुलाई को हुसैनाबाद शहर के पटेल ट्रेडर्स दुकान पर ग्राहक बन कर आये थे. दोनों ने उक्त दुकान से सीमेंट, छर्री लेने की बात […]
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद शहर से चोरी की गयी ट्रैक्टर को पुलिस ने बिहार के सीवान जिला के महाराज गंज से सोमवार को बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार पिछले दो जुलाई को हुसैनाबाद शहर के पटेल ट्रेडर्स दुकान पर ग्राहक बन कर आये थे. दोनों ने उक्त दुकान से सीमेंट, छर्री लेने की बात कर दुकान के प्रो. राजेश्वर चौधरी से कहा कि हमलोगों को अपने ट्रैक्टर से हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही तक भेज दे. उक्त ट्रैक्टर पर समान लोड होने के बाद ट्रैक्टर भाड़ा समेत बिल का भुगतान कर ट्रैक्टर पर बैठ कर चल दिया.
बीच रास्ते में ही चालक को नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले. चालक होश में आते ही इसकी जानकारी मालिक को दी. इस घटना को लेकर राजेश्वर चौधरी ने हुसैनाबाद थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुन: वही दोनों लुटेरे ग्राहक बन कर चार दिन पूर्व शहर के डायमंड ट्रेडर्स पर पहुंचे, जहां दोनों को उक्त दुकान का कर्मचारी पहचान लिया और इसकी सूचना अपने मालिक सैयद तकी रिजवी को दी.
इसकी सूचना व्यवसायी ने तत्काल हुसैनाबाद थाना प्रभारी ब्यास राम को दी. पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते व्यवसायियों की सहयोग से स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नासरीगंज, जिला रोहतास निवासी शंभु विश्वकर्मा व बिहारी यादव ग्राम नटवार, थाना-सासराम बताया. उसी के निशानदेही पर हुसैनाबाद पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement