Advertisement
बिट्टू की गिरफ्तारी को लेकर धरना देंगे
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह द्वारा उप चुनाव में माओवादी मनोहर गंझू से सहयोग मांगा गया था. स्पेशल ब्रांच के पास मोबाइल से बातचीत का पूरा कॉल डिटेल है, जिसके आधार पर तरहसी थाना में 17 […]
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह द्वारा उप चुनाव में माओवादी मनोहर गंझू से सहयोग मांगा गया था. स्पेशल ब्रांच के पास मोबाइल से बातचीत का पूरा कॉल डिटेल है, जिसके आधार पर तरहसी थाना में 17 सीएलटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है, लेकिन विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
डॉ मेहता होटल कृष्णा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य सभा चुनाव जीतने के लिए विधायक बिट्टू सिंह के खिलाफ सिर्फ दिखावे के लिए पुलिसिया कार्रवाई करायी गयी थी. 17 सीएलटी एक्ट में किसी के खिलाफ मामला दर्ज होता है, तो सीधा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है. राज्य में इस तरह का अलग-अलग कानून चल रहा है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा के दौरान विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पांकी की जनता के साथ झामुमो कार्यकर्ता धरना देंगे. उन्होंने कहा कि विधायक बिट्टू सिंह शुरू से ही ठेकेदारी से जुड़े हैं. इनके सहयोगियों का माओवादियों के साथ सांठगांठ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआइ से जांच करायी जाये, तो कई मामले का खुलासा होगा. मौके पर ब्रह्मदेव सिंह, अरुण कुमार वर्मा, सरयू पासवान, ओंकारनाथ जायसवाल, शिवप्रसाद साहू सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement