19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग बंद

खतरा. कभी भी बह सकता है डायवर्सन, सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रशासन ने उठाया कदम मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच पर सोमवार को आवागमन बंद कर दिया गया है. रविवार की रात हुई तेज बारिश के कारण यह स्थिति बनी है. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर एनएच पर दुर्गावती नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. आवागमन […]

खतरा. कभी भी बह सकता है डायवर्सन, सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रशासन ने उठाया कदम
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच पर सोमवार को आवागमन बंद कर दिया गया है. रविवार की रात हुई तेज बारिश के कारण यह स्थिति बनी है. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर एनएच पर दुर्गावती नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. आवागमन बहाल रहे, इसके लिए डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन तेज बारिश के कारण डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा था.
पानी बहने के कारण डायवर्सन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया. इसे देखते हुए एनएच के अभियंता द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन पर रोक लगाने के लिए पड़वा थाना में आवेदन दिया था, जिसके बाद पड़वा थाना प्रभारी रामाधार चौधरी द्वारा आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.
क्षतिग्रस्त डायवर्सन के पास सोमवार की शाम नाका भी लगा दिया गया है, ताकि कोई भी वाहन इस मार्ग से न गुजरे. सुबह सात बजे से ही आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. एनएच के अभियंताओं का कहना है कि बारिश कम होने के बाद डायवर्सन की मरम्मत होगी. उसके बाद ही आवागमन बहाल होगा. इसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है. तब तक आवागमन पर रोक प्रभावी रहेगा.
क्या हो रही है परेशानी : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच पर दुर्गावती नदी के पास बना डायवर्सन बह जाने से इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. अब मेदिनीनगर से छतरपुर,हरिहरगंज और बिहार के औरंगाबाद व पटना जाने के लिए मेदिनीनगर से पाटन से पड़वा होते हुए जाना पड़ेगा.
इससे लोगों को 30 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पडेगी. एनएच पर दुर्गावती नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. दुगार्वती नदी पर पुराना जो पुल था, वह अंग्रेज के जमाने का बना हुआ था. उसे तोड़ कर नया पुल बन रहा है. पुल निर्माण का कार्य शुरू हुए एक साल से अधिक हो गये हैं.
लेकिन अभी सिर्फ एक ही स्पेन की ढलाई हुई है. फिलहाल कार्य बंद है, बरसात के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है.पिछले साल भी बहा था डायवर्सन : वर्ष 2015 में 18 जुलाई को भारी बारिश हुई थी, भारी बारिश के कारण उस वक्त भी दुर्गावती नदी पुल पर बना डायवर्सन बहा था. उसके बाद नये डायवर्सन का निर्माण किया गया था. निर्माण के एक साल पूरा होने से पूर्व ही यह डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. इस डायवर्सन निर्माण में लगभग 20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. कहा जाता है कि जब पिछले साल यह डायवर्सन बहा था तो उस वक्त एनएच के अभियंता प्रमुख, अधीक्षण अभियंता की देखरेख में डायवर्सन का निर्माण किया गया था. लोगों का कहना है कि उस समय जल्दबाजी में डायवर्सन बना था, जिसके कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
अमानत पुल पर भी रहा आवागमन बाधित रहा : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर अमानत पुल पर भी सोमवार की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आवागमन बाधित रहा. बताया गया कि संवेदक द्वारा पुराने पुल की मरम्मत करायी गयी, उसके बाद आवागमन बहाल हुआ. मेदिनीनगर से औरंगाबाद जाने के दौरान अमानत पुल के शुरूआती भाग में तेज बारिश के कारण मिटी का कटाव हो गया था. बाद में उसकी मरम्मत कर आवागमन को चालू किया गया.
पडवा-गढ़वा मुख्य पथ पर स्थित लब्जी नदी पर भी पुराना पुल तोड कर नये पूल का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर डायवर्सन का निर्माण किया गया था. तेज बारिश के कारण डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी दौरान एक बडा टेलर डायवर्सन पार कर रहा था. टेलर का चक्का डायवर्सन में धंस जाने के कारण टेलर डायवर्सन में फंस गया. इस कारण बडी वाहनों का आवागमन रूक गया है. यह डायवर्सन भी पिछले साल 18 जुलाई को बह गया था. जिसके बाद डायवर्सन का निर्माण किया गया था.
पुलिया बही : पडवा प्रखंड के सिक्का व गडेरियाडीह के बीच दुर्गावती नदी पर बना पुलिया सोमवार को बह गयी. रविवार की रात हुई तेज बारिश के कारण यह पुलिया बह गया. पिछले साल 18 जुलाई को हुई बारिश में पुलिया का आधा हिस्सा बह गया था जो सोमवार को पूरी तरह से बह जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें