23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित परिवार को दबंगों ने पेड़ में बांध कर पीटा

रेहला(पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमाकलां गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार को घर के हाते में बंद कर उन्हें पेड़ में बांध कर सबकी पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सोमवार का है. दबंगों ने नाबालिग व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. बाद में कुछ गणमान्य लोगों ने जाकर […]

रेहला(पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमाकलां गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार को घर के हाते में बंद कर उन्हें पेड़ में बांध कर सबकी पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सोमवार का है. दबंगों ने नाबालिग व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. बाद में कुछ गणमान्य लोगों ने जाकर इन सभी को छुड़ा कर रेहला थाना भेजा, लेकिन पुलिस दबंगों पर कार्रवाई के बजाये समझौता कराने का प्रयास शुरू कर दिया. नहीं मानने पर दलित परिवार को सारे दिन थाने में बैठा कर रखा गया. जिला पार्षद व मुखिया की पहल पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को रात आठ बजे दबंगों से समझौता कर लेने के शर्त पर छोड़ा.
इधर रात में दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर समझौता करने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अहले सुबह केतातकलां पंचायत के सारे लोग सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोग रेहला थाना का घेराव करने जा रहे थे. इसी बीच पुलिस को यह बात पता चल गयी. पुलिस बी मोड़ पर पहुंच कर लोगों को समझाने–बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. बाद में रेहला थाना प्रभारी शिव नारायण कामत ने लोगों को आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग शांत हुए.
क्या है मामला: केतातकलां गांव निवासी सुरेश राम का बैल दो दिन पहले गायब हो गया था. वे और उनकी पत्नी सोमवार को बैल खोजते–खोजते गोदरमा पहुंचे. वहां उन दोनों ने देखा कि उनके बैल को गोदरमा के जमुना महतो ने अपने घर पर बांध रखा था. सुरेश राम ने बैल छोड़ने को कहा, तो जमुना महतो ने बैल द्वारा फसल नुकसान की बात कह कर जुर्माने के रुप में पांच सौ रुपया मांगा गया. सुरेश राम ने रुपया दे भी दिया. लेकिन जमुना महतो, देवकुमार महतो, शिव कुमार महतो सहित दर्जन भर लोगों ने इस दंपति को चहारदीवारी के अंदर ले जा कर उन्हें पेड़ों से बांध कर मारना शुरू कर दिया. सुरेश राम की पत्नी के साथ दुव्यर्वहार भी किया गया. इसी बीच मां–बाप को खोजते हुए सुरेश राम के दोनों बेटे भी गोदरमा पहुंचे.
जैसे ही इन्होंने अपने मां–बाप के बारे में पूछा, वैसे ही जमुना महतो व उसके परिजनों ने इनदोनों को भी चहारदीवारी के अंदर खींच कर ले गये. इनदोनों को भी मां–बाप के साथ पेड़ में बांध दिया.
इनकी भी जमकर धुनाई की. गोदरमा के ही एक व्यक्ति द्वारा इसकी जानकारी बी मोड़ पर खड़े गणमान्य लोगों की दी गयी. तब ये लोग जाकर जैसे–तैसे इस परिवार को दबंगों के घर से छुुड़ा कर लाये. और इस परिवार को कानूनी कार्रवाई के लिए थाने भेजा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बदले दलित परिवार को समझौते के लिए डांटने फटकारने लगी. पुलिस ने पीड़ित परिवार को रात के आठ बजे तक थाने में बैठा कर रखा. जिससे लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. लोग आज सड़क पर उतर गये. पीड़ित परिवार के लोग सुरक्षा व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
पुलिस अपना काम करेगी : कामत : रेहला थाना प्रभारी शिवनारायण कामत ने कहा कि दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस पूरी इमानदारी के साथ अपना काम करेगी.
ये लोग थे मौजूद : दलित परिवार के लोग जब सड़क पर उतरे, तो उनके समर्थन में जिला पार्षद विजय रविदास, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष रविशंकर चौबे, चंद्रप्रकाश चौबे, गोपाल राम, अजय राम सहित कई लोग उतर गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें