27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल नहीं बचेगा, तो मिट जायेगा अस्तित्व : कौशल

मेदिनीनगर : छतरपुर पूर्वी वन क्षेत्र के डाली पंचायत के कौशलनगर स्थित पंचायत सचिवालय में ग्राम वन प्रबंधन व संरक्षण समिति ने ग्रामसभा की. अध्यक्षता डाली पंचायत के मुखिया अमित कुमार जायसवाल व संचालन फोरेस्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पर्यावरणविद सह विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वनराखी […]

मेदिनीनगर : छतरपुर पूर्वी वन क्षेत्र के डाली पंचायत के कौशलनगर स्थित पंचायत सचिवालय में ग्राम वन प्रबंधन व संरक्षण समिति ने ग्रामसभा की. अध्यक्षता डाली पंचायत के मुखिया अमित कुमार जायसवाल व संचालन फोरेस्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पर्यावरणविद सह विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि जंगल नहीं बचा, तो मानव का अस्तित्व ही मिट जायेगा. इसलिए लोगों को जागरूक होकर वन बचाने का संकल्प लेना चाहिए. साथ ही अधिक से अधिक पौधरोपण पर जोर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भगवान शिव के समान वृक्ष भी विषपान करते हैं. इसलिए उनका संरक्षण जरूरी है. अधिक से अधिक पौधरोपण होने से वनों का घनत्व बढ़ेगा, जिससे पृथ्वी पर कई आपदाओं का निदान संभव है. मुखिया अमित जायसवाल ने कहा कि वनों की कटाई पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डाली पंचायत में हरित क्रांति लाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है, क्योंकि जब तक वनों का संरक्षण नहीं होगा, तब तक सुखाड़-अकाल की समस्या से मुक्ति नहीं मिल सकती.

ग्रामसभा में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया, जिसमें असलम अंसारी को अध्यक्ष विमली कुंवर को उपाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर उप मुखिया अफजल अंसारी, मीर परवेज अख्तर, जुबैर अंसारी, सुचित कुमार, अमरेंद्र कुमार, गुलाम गौस, मदन यादव, बाबूराम, फुलवा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें