Advertisement
संवेदक का टेंडर रद्द करें
जांच . मंत्री ने किया गोदाम का निरीक्षण, बोरे में मिला कम अनाज, कहा छतरपुर (पलामू) : राज्य खाद्य निगम का जो गोदाम है, वहां जो अनाज के बोरे भेजे जा रहे हैं, उसमें वजन से कम अनाज रह रहा है. इसका खुलासा खुद राज्य के संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के […]
जांच . मंत्री ने किया गोदाम का निरीक्षण, बोरे में मिला कम अनाज, कहा
छतरपुर (पलामू) : राज्य खाद्य निगम का जो गोदाम है, वहां जो अनाज के बोरे भेजे जा रहे हैं, उसमें वजन से कम अनाज रह रहा है. इसका खुलासा खुद राज्य के संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के निरीक्षण के दौरान किया. मंत्री श्री राय गुरुवार को पलामू दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छतरपुर के अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित निगम के गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गोदाम में जाकर वहां रखे अनाज के बोरे का वजन कराया.
इस दौरान यह पता चला कि निर्धारित मात्रा से बोरियों में कम अनाज है. इतना ही नहीं मंत्री श्री राय ने जब गोदाम मैनेजर से पूछा कि प्रति माह छतरपुर गोदाम को कितने राशन का आवंटन मिलता है. इस पर मैनेजर ने यह बताया कि प्रति माह 10 हजार क्विंटल अनाज का आवंटन होता है. इसके बाद यह जानकारी ली गयी कि कितने माह का आवंटन अभी गोदाम में है.
उस पर जो जानकारी मैनेजर ने दी, उस हिसाब से जब देखा गया तो गोदाम में 20 हजार क्विंटल अनाज कम पाया गया. इस पर मंत्री श्री राय ने कहा कि आखिर वह अनाज गया कहां. 20 हजार क्विंटल यदि अनाज स्टॉक में कम है, तो गोदाम मैनेजर को तो पता होना चाहिए. जब पता नहीं है, तो इसका मतलब साफ है कि कहीं न कहीं अनाज की कालाबाजारी हुई है. वह इस मामले की जांच करायेंगे. तत्काल मंत्री ने इस मामले में एफआइआर कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मामले में गोदाम मैनेजर दिनेश कुमार लाल व एमओ रामलखन राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
साथ ही मंत्री ने विभागीय सचिव को निर्देश दिया कि डोर-टू स्टेप डेलेवरी के संवेदक रोशन कुमार व कमलेश जायसवाल का टेंडर रद्द किया जाये. उन्होंने सीओ को गोदाम को सील करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान सांसद वीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, विधायक हरेकृष्ण सिंह, एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सुधीर सिंह, अशोक सोनी, बैजनाथ सिंह, प्रमोद मिश्रा, गणेश सिंह, हरेंद्र सिंह, भगवान दास, मंडल अध्यक्ष नरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement