Advertisement
वरीयता के लिए उपलब्ध करायें जरूरी कागजात
मेदिनीनगर : वरीय वेतनमान व प्रवरण वेतनमान के प्रोन्नति के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के लिए निर्देश डीइओ रतन कुमार महावर ने दिया है. उन्होंने ने कहा कि पलामू जिला के सभी प्रधानध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीकृत उच्च विद्यालय व परियोजना 1981-82 व 84-85 के शिक्षकों विभागीय अधिसूचना संख्या434 के तहत एक मार्च की कंडिका […]
मेदिनीनगर : वरीय वेतनमान व प्रवरण वेतनमान के प्रोन्नति के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के लिए निर्देश डीइओ रतन कुमार महावर ने दिया है. उन्होंने ने कहा कि पलामू जिला के सभी प्रधानध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीकृत उच्च विद्यालय व परियोजना 1981-82 व 84-85 के शिक्षकों विभागीय अधिसूचना संख्या434 के तहत एक मार्च की कंडिका सात के आलोक में सरकारी माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का संवर्ग जिला स्तरीय होने के कारण विभागीय पत्रांक 955 के तहत चार मई को निर्देशानुसार राजकीयकृत उच्च विद्यालय व परियोजना उच्च विद्यालय में कार्यरत 9181-82 व 84-85 शिक्षकों का वरीय वेतनमान/प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दी जानी है.
प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची का निर्माण किया जाना है. डीइओ ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय का उपलब्ध करायें, ताकि प्रोन्नति संबंधित कारवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पत्र भेजा गया है, जिसमें पूरी विवरणी दी गयी है. उन्होंने कहा कि अभिलेख में नियुक्ति पत्र, शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक पत्र, विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, हिंदी टिप्पण परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र व अन्य कागजात मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement