Advertisement
शिक्षक ने लगायी भुगतान की गुहार
छतरपुर : छतरपुर के चीरू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक यमुना राम ने पेंशन भुगतान की गुहार मुख्यमंत्री रघुवर दास व पलामू उपायुक्त से लगायी है. कहा है कि बीआरसी के सीनियर इंजीनियर अतुल सिंह ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं करने के कारण उनका पेंशन भुगतान रुका हुआ है. पेंशन भुगतान नहीं होने के […]
छतरपुर : छतरपुर के चीरू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक यमुना राम ने पेंशन भुगतान की गुहार मुख्यमंत्री रघुवर दास व पलामू उपायुक्त से लगायी है. कहा है कि बीआरसी के सीनियर इंजीनियर अतुल सिंह ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं करने के कारण उनका पेंशन भुगतान रुका हुआ है.
पेंशन भुगतान नहीं होने के कारण उनकी पत्नी का इलाज नहीं हो सका, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. काफी दिनों से वह खुद भी बीमार हैं. पैसे के अभाव में उनकी स्थिति दयनीय होगयी है.
यमुना राम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा करा दिया था. जो राशि बच गयी थी, उसका प्रभार उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद प्रभार लेने वाले शिक्षक को दे दी थी. लेकिन इसके बाद भी उनके पेंशन की राशि का भुगतान सिर्फ इसलिए नहीं हो पा रहा है कि इंजीनियर द्वारा एनओसी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके एवज में एक लाख रुपये की राशि मांगी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement