Advertisement
कर्मियों की हड़ताल से कामकाज ठप
परेशानी. 18 सूत्री मांगों को लेकर 23 मई से हड़ताल पर हैं अनुसचिवीयकर्मी मेदिनीनगर : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी के निर्देश के आलोक में 18 सूत्री मांगों को लेकर 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. अनुसचिवीय कर्मियों के हड़ताल पर जाने से समाहरणालय स्थित कार्यालयों व जिले के सभी […]
परेशानी. 18 सूत्री मांगों को लेकर 23 मई से हड़ताल पर हैं अनुसचिवीयकर्मी
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी के निर्देश के आलोक में 18 सूत्री मांगों को लेकर 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. अनुसचिवीय कर्मियों के हड़ताल पर जाने से समाहरणालय स्थित कार्यालयों व जिले के सभी प्रखंड व अंचल के कार्यालय में कामकाज ठप हो गया है. अनुसचिवीय कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय स्थित पुराना कोर्ट परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
मंगलवार को धरना कार्यक्रम में संघ के पलामू जिला सचिव रंजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है, जबकि संघ की सभी मांग जायज है. मांग पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा. इस बार अनुसचिवीय कर्मी चट्टानी एकता के साथ अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहेंगे. राज्य सरकार से इस बार आरपार की लड़ाई होगी. सरकार को यह चाहिए कि उनकी मांगों को अविलंब पूरा करें.
धरना में संघ के अन्य सदस्यों ने कहा कि राज्य कमेटी के निर्देश के आलोक में जो 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है, उसमें अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़े और उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करे.
धरना कार्यक्रम में घनश्याम दुबे, चंदन कुमार, सूरज कुमार सिंह, बख्तियार अहमद, संजय कुमार, संतोष प्रसाद, राजकिशोर सिंह, रंजीत सिंह, मनोज पासवान, अशोक कुमार, अरविंद सिंह, सुनील रजक, रामराज राम, जीतु राम, विनोद प्रसाद, मोहम्मद असलम, रवि, महेंद्र प्रसाद, अभिमन्यू सिंह, सुशील कुमार शर्मा, अमरनाथ, बसंत राज सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement