Advertisement
डोभा निर्माण में हो रहा था जेसीबी का प्रयोग
बीडीओ ने जांच के बाद मामले को पाया सही पंचायत सेवक, रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सुदना पूर्वी पंचायत में बाइपास रोड स्थित गोशाला के पास अक्षय सिंह के खेत में डोभा का निर्माण हो रहा है. यह डोभा मनरेगा के तहत स्वीकृत है. प्रावधान के मुताबिक मनरेगा के तहत जो […]
बीडीओ ने जांच के बाद मामले को पाया सही
पंचायत सेवक, रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सुदना पूर्वी पंचायत में बाइपास रोड स्थित गोशाला के पास अक्षय सिंह के खेत में डोभा का निर्माण हो रहा है. यह डोभा मनरेगा के तहत स्वीकृत है. प्रावधान के मुताबिक मनरेगा के तहत जो डोभा बनना है, उसमें जेसीबी का प्रयोग नहीं करना है. लेकिन नियमों की अनदेखी कर डोभा का निर्माण जेसीबी से कराया जा रहा था. इस पर सदर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने स्थल निरीक्षण के बाद मामले की शिकायत दूरभाष पर पलामू के उपायुक्त अमित कुमार से की थी.
शिकायत मिलने के बाद डीसी श्री कुमार ने इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश बीडीओ को दिया था. बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने मामले की जांच की थी. जांच में बीडीओ ने पाया कि मनरेगा के तहत जो डोभा बन रहा है, उसमें जेसीबी का प्रयोग किया गया है. इस मामले में बीडीओ श्री अंसारी ने पंचायत सेवक शिवनाथ राम व रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा है.
बीडीओ ने कहा कि जांच में यह पाया गया कि पंचायत सेवक व रोजगार सेवक की लापरवाही के कारण प्रावधान के विपरीत कार्य हुआ है. दोनों का स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद इस मामले में कार्रवाई के लिए वह उपायुक्त को लिखेंगे. वहीं प्रमुख श्रीमती देवी का कहना है कि न सिर्फ सुदना पूर्वी में बल्कि सुदना पश्चिमी, बारालोटा दक्षिणी में भी प्रावधान के विपरीत डोभा निर्माण में जेसीबी का प्रयोग किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement