Advertisement
होली के साथ जो मनाये ईद, वैसा खानदान मिले…
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद के दाता पीर बख्श के सालाना उर्स पर शानदार कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के नेता ललन कुमार सिंह व झारखंड मुिक्त मोरचा के नेता व कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष सैयद एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने […]
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद के दाता पीर बख्श के सालाना उर्स पर शानदार कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के नेता ललन कुमार सिंह व झारखंड मुिक्त मोरचा के नेता व कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष सैयद एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने संयुक्त रूप से किया. दोनों कव्वालों ने कव्वाला का आगाज नातिया कलाम से किया.
कव्वाला फिरदौस जहां ने कव्वाली पेश की, जिसमें उन्होंने गाया होली के साथ ईद मनाये, हम वैसा खानदान चाहते हैं, जिसमें कोई नफरत ना हो हम वैसा हिंदुस्तान चाहते हैं. गाकर खूब वाहवाही बटोरी.
वहीं कव्वाल बच्चा नसीम कौसर ने नबी नबी कहते चले जायेंगे. इस मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजक सेठ इब्राहिम, सायरा बेगम के अलावा प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, प्रशिक्षु आइपीएस अमन कुमार, एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम, पूर्व मुखिया टुन्ना सिंह, शाह मोहम्मद खां सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे. कव्वाली कार्यक्रम के प्रायोजक सेठ इब्राहिम ने दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह की मजार शरीफ पर चादरपोशी की व फातेहा किया.
एकता का नायाब नमूना है मजार : संजय
कव्वाली कार्यक्रम का उदघाटन करने के बाद पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव नें कहा कि हुसैनाबाद में सांप्रदायिक सौहार्द्र एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि दातापीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह की मजार एकता का नायाब नमूना है. इस मजार पर सभी जात धर्म व संप्रदाय के लोग आते हैं और मुरादें लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हरेक वर्ष यहां आने वाले श्रद्धालुओं में इजाफा होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement