Advertisement
सिडहा में चली गोली एक व्यक्ति घायल
पांडु(पलामू) : उंटारीरोड थाना क्षेत्र के सिडहा में गोली चलने से नारायण सिंह नामक युवक घायल हो गया. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. घायल युवक नारायण सिंह पांडु थाना क्षेत्र के डाला कला निवासी देवप्रसाद सिंह का पुत्र बताया जाता है. इस मामले में सिडहा निवासी संदीप सिंह के खिलाफ मामला […]
पांडु(पलामू) : उंटारीरोड थाना क्षेत्र के सिडहा में गोली चलने से नारायण सिंह नामक युवक घायल हो गया. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. घायल युवक नारायण सिंह पांडु थाना क्षेत्र के डाला कला निवासी देवप्रसाद सिंह का पुत्र बताया जाता है. इस मामले में सिडहा निवासी संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
उंटारीरोड थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार के अनुसार डाला कला के नारायण सिंह अपनी बहन के ससुराल सिडहा गये थे. शाम को अपने बहनोई देवेंद्र सिंह के घर के सामने नंदलाल मेहता के घर के पास बैठे हुए थे. बताया जाता है कि उनके साथ सिडहा के ही संदीप सिंह व अन्य दो युवक थे. इसी क्रम में संदीप सिंह ने पिस्तौल से हमला कर दिया. इस घटना में नारायण सिंह के पैर के अंगूठे में गोली लग गयी.
लोग उसे इलाज के लिए विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. बताया जाता है कि नारायण सिंह मुंबई में रहकर काम करता है. हाल में ही वह गांव आया था. बहुत दिनों के बाद वह अपनी बहन से मिलने सिडहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement