मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में 11 जनवरी से यातायात जागरूकता सप्ताह शुरू होगा, जो 18 जनवरी तक चलेगा. पलामू पुलिस की पहल पर यह सप्ताह का आयोजन किया गया है.
प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में एनसीसी कैडेट शामिल होंगे. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया जायेगा, इसका पालन हो. इसके लिए अपील की जायेगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करते जो भी पाये जायेंगे, उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. इसके लिए उपायुक्त को पत्र लिख कर चार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया गया है.