27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं अध्यक्ष के पति से मारपीट

पांडु : पांडु थाना क्षेत्र के दरूआ गांव में विवाद सुलझाने पहुंचे विश्रामपुर नगर पर्षद अध्यक्ष के पति नइमुद्दीन अंसारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गयी. विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे थे. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने उनपर […]

पांडु : पांडु थाना क्षेत्र के दरूआ गांव में विवाद सुलझाने पहुंचे विश्रामपुर नगर पर्षद अध्यक्ष के पति नइमुद्दीन अंसारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गयी.
विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे थे. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने उनपर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पांडु थाना क्षेत्र के चौरा के आस मोहम्मद अंसारी के पुत्र कलीम अंसारी व दरूआ के कमरूदीन अंसारी की पुत्री रूखशाना खातून के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों कुछ दिनों से घर से फरार थे. गांव के लोगों ने दोनों को फोन पर यह कहकर घर पर बुलाया कि दोनों का निकाह करा दिया जायेगा.
दोनों 21 अप्रैल को घर लौटे थे, इसी बीच शुक्रवार को रूखशाना का भाई शाहनवाज अंसारी चौरा गांव किसी काम से जा रहा था, इसी बीच चौरा के एक लड़का मेइनुद्दीन से उसका किसी बात पर कहासुनी हो गयी. दोनों के बीच मारपीट हुई. इस बीच मेइनुद्दीन के भाई ने भी उसका बचाव करते हुए मारपीट की. इसकी सूचना गांव में भी दी. शाहनवाज अंसारी के साथ जब मारपीट की गयी तो शाहनवाज के रिश्तेदारों ने विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति नइमुदीन अंसारी को इसकी सूचना दी.
वे अपने समर्थकों के साथ दरूआ पहुंचे. उन्होंने मामले को हल करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी कर दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी विजयचंद्र चौधरी ने दोनों पक्ष के लोगों को थाना बुलाया. जहां पर सहमति बनी की कलीम व रूखशाना का निकाह कराया जायेगा. मारपीट में दोनो पक्ष के लोग घायल हुए.
घायलों में वशीर अंसारी, भोला मियां, सगीर अंसारी, एकराम अंसारी, दूसरे पक्ष के मेइनुद्दीन अंसारी, ग्यासुद्दीन अंसारी, इमरान अंसारी, सेराजुद्दीन अंसारी, इदरीश अंसारी आदि के नाम शामिल है. थाना परिसर में नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, सुनील चौधरी, विजय कुमार रवि, नजमुद्दीन नुरी, पंसस शांति कुंवर, सदर जमीन अंसारी, सोबराती मियां सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें