हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द पंचायत के बनकट गांव निवासी व पारा शिक्षक कमलेश मेहता (40) की रविवार की रात सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात वह शौच के लिए अपने घर से बाहर निकले थे. इसी क्रम में विषैला सांप ने डंस लिया.
परिजन तत्काल हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. मेदिनीनगर जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
उक्त पारा शिक्षक गांव के ही उमवि में कार्यरत थे. उनके असामायिक निधन पर हुसैनाबाद पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष पप्पू पटेल, जिलाध्यक्ष राजेश नंदन सिंह ,विश्वनाथ मेहता, राजेश सिन्हा ,राकेश कुमार सिंह, मो. इरफान, धनंजय कुमार, इबरत खान, सुनील कुमार यादव, आलोक यादव, देवरी खुर्द की मुखिया मीना देवी ,समाज सेवी सुरेंद्र चौधरी, घूरा पाल, अनिक पाल समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया .