28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक ने राशि लौटायी

पाटन (पलामू) : पाटन प्रखंड के कुडवा के किस्मतिया कुंवर से इंदिरा आवास के लिए रिश्वत के रूप में लिये गये तीन हजार रुपये की पंचायत सेवक नंददेव उरांव ने वापस कर दिया है. कुडवा के गोपाल चौधरी को दो वर्ष पूर्व इंदिरा आवास मिला था, इसी बीच उसकी मौत हो गयी. उसकी पत्नी किस्मतिया […]

पाटन (पलामू) : पाटन प्रखंड के कुडवा के किस्मतिया कुंवर से इंदिरा आवास के लिए रिश्वत के रूप में लिये गये तीन हजार रुपये की पंचायत सेवक नंददेव उरांव ने वापस कर दिया है. कुडवा के गोपाल चौधरी को दो वर्ष पूर्व इंदिरा आवास मिला था, इसी बीच उसकी मौत हो गयी.

उसकी पत्नी किस्मतिया कुंवर ने मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य कागजात पंचायत सेवक को दिया था. इसके साथ ही पंचायत सेवक ने लाभुक से तीन हजार रुपये भी लिये थे, लेकिन अभी तक उसे पैसा मुहैया नहीं कराया गया. इसकी जानकारी मिलने पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह ने चेतावनी दी थी कि 13 जनवरी तक भुगतान नहीं किया गया तो 14 जनवरी को कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी.

इसके बाद पंचायत सेवक नंददेव उरांव ने 26 दिसंबर को रिश्वत के रूप में लिये गये तीन हजार रुपये किस्मतिया कुंवर को वापस किया. श्री सिंह ने बीडीओ से पंचायत सेवक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें