हुसैनाबाद (पलामू) : एके सिंह कॉलेज के स्नातक के तीनों संकाय के कई विषयों को स्थायी संबद्धता मिल गयी है. इसकी जानकारी कॉलेज के सचिव ललन कुमार सिंह ने अधिवक्ता आलोक कुमार सिंन्हा के आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
श्री सिंह ने बताया कि मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड के उप सचिव के पत्रंक 5/स 1-5/2008 766 दिनांक 18/5/13/उ0 शि0 के माध्यम से कॉलेज को स्थायी संबद्धता की जानकारी दी गयी है.
इसमें स्न्नातक कला (पास एवंम प्रतिष्ठा) कला में अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गृह विभाग, दर्शन शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, गणित व मनोविज्ञान, स्नातक वाणिज्य में सभी अनिवार्य समूह में सत्र 2013-16 में स्थायी संबंधन मिली है. जबकि स्न्नातक विज्ञान(पास व प्रतिष्ठा) में भौतिकी,रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, जीव विज्ञान व गणित विषय में सत्र 2011-14 के लिए नव संबद्धता मिली है. सचिव ने कहा कि संबंधन मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को राहत मिली है.
खास कर छात्राओं के लिए स्नातक की शिक्षा प्राप्त करना सरल हो गया है. मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के चंद्रेश्वर प्रसाद, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप, प्रो. प्रशांत कुमार सिंह, अरुण सिंह आदि मौजूद थे.