28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट से निजात जल्द

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने समीक्षा बैठक कर कई समस्याओं का शीघ्र हल करने की बात कही. कई मामलों में जांच के आदेश भी दिये. मेदिनीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को परिसदन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. गरमी के मौसम […]

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने समीक्षा बैठक कर कई समस्याओं का शीघ्र हल करने की बात कही. कई मामलों में जांच के आदेश भी दिये.
मेदिनीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को परिसदन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी.
गरमी के मौसम में उत्पन्न पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए किये जा रहे उपायों पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि पेयजल के लिए विभाग ने जो आवंटन भेजा है, उसे लेकर जो अनुशंसा प्राप्त हुई है, उसके आलोक में योजना चयन कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी करा कर कार्य कराया जाये, ताकि लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सके. जहां टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, वहां यथाशीघ्र कार्य शुरू कराने को कहा गया.
बैठक में कहा गया कि डोभा बनाने का भी कार्य किया जायेगा. इसमें यह बताया गया कि भूमि संरक्षण विभाग ने भी विभागीय स्तर पर डोभा बनाने का निर्णय लिया है.
योजना बनाओ अभियान के तहत जो योजना चयनित हुई है, उसमें भी मनरेगा के तहत डोभा बनाने की योजना है. ऐसे में एक ही योजना दोनों स्थानों से न हो, इसके लिए यह तय किया गया कि डीडीसी विभाग को यह सूची उपलब्ध करायेंगे कि कहां-कहां मनरेगा के तहत डोभा का निर्माण हो रहा है, ताकि विभाग उन स्थानों पर कार्य नहीं कराये.
क्योंकि विभाग जो कार्य करायेगा, वह मशीन से कराया जायेगा, जबकि मनरेगा के तहत जो कार्य होंगे, वह मजदूरों द्वारा कराये जायेंगे. बैठक में पथ निर्माण विभाग की योजना की समीक्षा की गयी. यह बताया गया कि अभी पथ निर्माण विभाग 24 सड़कों का निर्माण कार्य करा रही है. मंत्री ने कहा कि योजना की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसे सुनिश्चित करने की जरूरत है.
सभी योजनाओं की गुणवत्ता पर नजर रखी जाये. बैठक में यह बताया गया कि सदर अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की जो कमी है, उसे शीघ्र ही दूर किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति होगी. बैठक में सांसद वीडी राम, उपायुक्त अमित कुमार, विधायक सह मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, उपविकास आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें