झारखंड की खबरें – तीन बॉक्स गिरिडीह . पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, बेस कैंप मिलाउग्रवाद प्रभावित मधुबन थाना इलाके के पारसनाथ तराई में बुधवार सुबह पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ हुई . मधुबन थाना पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे़ इस बीच पुलिस को सूचना मिली की माओवादी नेता अजय महतो का दस्ता डेगापहरी के पास है. जवानों ने डेगापहरी के इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी़ इसी बीच दिन के 11 बजे नक्सलियों ने पारसनाथ की ओर से जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी़ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की़ करीब आधे घंटा तक डेगापहरी के ऊपर खैरा नाला के पास दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही़ फायरिंग रुकने के बाद पुलिस नक्सलियों की खोज में जंगल में गयी़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों को क्षति पहुंची है़ एक नक्सली को गोली भी लगी है. नक्सलियों का एक बेस कैंप भी मिला है़ हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टी नहीं कर रही है. देर शाम मुठभेड़ फिर से शुरू हो गयी़
झारखंड की खबरें – तीन
झारखंड की खबरें – तीन बॉक्स गिरिडीह . पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, बेस कैंप मिलाउग्रवाद प्रभावित मधुबन थाना इलाके के पारसनाथ तराई में बुधवार सुबह पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ हुई . मधुबन थाना पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे़ इस बीच पुलिस को सूचना मिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement