Advertisement
पहले तालाब को भरा, अब कोयल नदी को भर रहे हैं
शहर को साफ करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कूड़ा को कहां फेंका जाये. यह समस्या है. पहले तालाब में फेंक दिया जाता था, विरोध होने पर नदी में फेंका जा रहा है. इससे पानी की समस्या हो सकती है. मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा […]
शहर को साफ करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कूड़ा को कहां फेंका जाये. यह समस्या है. पहले तालाब में फेंक दिया जाता था, विरोध होने पर नदी में फेंका जा रहा है. इससे पानी की समस्या हो सकती है.
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. पहले 28 व 29 मार्च को यह अभियान चला, फिर दो से चार अप्रैल तक यह अभियान चलेगा. अभियान के दौरान विशेष तौर पर बाजार क्षेत्र व उसके आसपास के इलाकों के नाली की सफाई की गयी है, साथ ही बड़ा तालाब में जो कचरा फेंका गया था, उसका भी उठाव किया गया है, ताकि शहर के जलस्रोत गंदगी से मुक्त रहे.
इसके लिए 28 मार्च को बड़ा तालाब के पास जेसीबी लगाया गया था और ट्रक में कचरा लोड कर ले जाया गया था. नगर पर्षद ने इस अभियान के बहाने यह दावा किया था कि वह शहर में जो जलस्रोत हैं, उसमें कचरा न फेंका जाये, इसे सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जो पूर्व में कचरा फेंका जा चुका है, उसे दूसरे जगह ले जाया जायेगा.
तालाब का कचरा हमीदगंज में कोयल नदी में फेंका
पहले शहर के कचरा को उठा कर नगर पर्षद बड़ा तालाब में फेंकता था, तालाब डंपयार्ड बन गया था. जब इसका विरोध होने लगा, तो नगर पर्षद ने पूर्व में फेंके गये कचरा को उठाने का काम किया. बताया जाता है कि 28 मार्च को बड़ा तालाब के पास पूरे दिन जेसीबी चला, इस दौरान वहां से 20 ट्रक कचरा उठाया गया.
तालाब से उठाये गये कचरे को नगर पर्षद ने हमीदगंज के कोयल नदी के पास ले जाकर सूर्य मंदिर घाट के पास फेक दिया. अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर जलस्रोतों को बचाने की यह कौन सी पहल है. विशेष सफाई अभियान का मतलब क्या है. जब तालाब में पड़े गंदगी को उठा कर नदी में फेंका गया तो सफाई का औचित्य ही क्या रह जायेगा. कहीं तो जलस्रोत ही तो प्रभावित हो रहा है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement