Advertisement
जर्जर तार अविलंब बदले जायेंगे : एइ
मृतक के आश्रित को मुआवजा के लिए विभाग को लिखा जायेगा हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर थाना के हरिजन बिगहा गांव में रविवार की दोपहर 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय अंकुश कुमार की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया परन राम के नेतृत्व में ग्रामीण हुसैनाबाद […]
मृतक के आश्रित को मुआवजा के लिए विभाग को लिखा जायेगा
हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर थाना के हरिजन बिगहा गांव में रविवार की दोपहर 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय अंकुश कुमार की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया परन राम के नेतृत्व में ग्रामीण हुसैनाबाद विद्युत कार्यालय पहुंचे.
सहायक अभियंता विनोद प्रसाद से मिले व उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि देवरी विद्युत सब स्टेशन से हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र को बिजली दी जाती है. 11 हजार भोल्ट विद्युत तार हरिजन बिगहा गांव के समीप जर्जर होने के साथ-साथ काफी नीचे है. यह भी कहा गया है कि उक्त गांव में इस तरह की घटनाएं लागातार घट रही है. किंतु विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. आगे कहा है कि संवेदक व फ्रेंचाइजी की लापरवाही का खामियाजा लगातार ग्रामीण भुगत रहे हैं. ज्ञापन के माध्यम से मृत युवक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गयी है.
मुखिया व ग्रामीणों की वार्ता के उपरांत हुसैनाबाद के प्रभारी विद्युत सहायक अभियंता विनोद प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिजन बिगहा गांव पहुंच कर जर्जर तार व पोल की स्थिति को देखा. उन्होंने आशवासन देते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा पीड़ित परिवार को दिलाने के लिए अनुशंसा करेंगे.
संवेदक पर अविलंब कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की बात भी उन्होंने कही. हुसैनाबाद में नि:शुल्क 2000 उपभोक्ताओं को मीटर देने का लक्ष्य है. कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे मुखिया परन राम के साथ जगदीश राम, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि लालबाबू पासवान, आनंदी पासवान, राजरेश राम, विनोद राम, भोला राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement