हुसैनाबाद (पलामू) : प्रखंड के बडेपुर पंचायत के घोड़बंधा गांव के देवी मंदिर में गुरुवार को निकले नाग ने देर शाम मंदिर में ही प्राण त्याग दिया. ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार को उनकी शव यात्रा निकली.
इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. नाग का शव घोडबंधा के समीप सोन नदी में प्रवाहित किया गया. मौके पर बड़ेपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव सिंह, संजीव सिंह, गुड्डू सिंह, अखिलेश पाठक, गोपाल पाठक, युगेश सिंह, रामाधार, सुनील कुमार मेहता, सुरेंद्र मेहता, राम बली चंद्रवंशी समेत कई ग्रामीण शामिल थे.