सतबरवा(पलामू). झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रांची से मेदिनीनगर आने के क्रम में सतबरवा में रुके. कार्यकर्ताओं ने गरमजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
इस दौरान श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार सभी मोरचे विफल है. राज्य में अभी तक स्थानीय व नियोजन नीति लागू नहीं हो पाया है, जिसके कारण यहां के शिक्षित बेरोजगार युवक ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य की नौकरियों में दूसरे राज्य के लोगों को बहाल किया जा रहा है. वहीं जनवितरण प्रणाली की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि पीडीएस योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है.
इस योजना पर बिचौलिया हावी हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है, ताकि लोगों का कल्याण हो सके. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा, सतीश सिंह, रामनाथ पाठक, सिकंदर भुइयां, गुलाब भुइंया, गंगेश्वर सिंह, प्रमिला देवी, पुनीता देवी, चंपा कुंवर, कलावती देवी, मंजु देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.