Advertisement
क्रशर में फंस कर महिला की मौत
पांकी(पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ में क्रशर के पट्टे में फंसने के कारण महिला मजदूर सरिता कुमारी की मौत हो गयी. आरोप है कि उसकी मौत के बाद क्रशर में काम कर रहे लोगों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को दरियातु आहर के पास फेंक दिया. इस संबंध में पांकी […]
पांकी(पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ में क्रशर के पट्टे में फंसने के कारण महिला मजदूर सरिता कुमारी की मौत हो गयी. आरोप है कि उसकी मौत के बाद क्रशर में काम कर रहे लोगों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को दरियातु आहर के पास फेंक दिया. इस संबंध में पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार सोरठ गांव में जो क्रशर चलता है, वह अनुप साव का है. उसी में गांव के सुरज भुइयां की पुत्री सरिता कुमारी काम कर रही थी. काम करने के दौरान ही उसका दुपट्टा फंस गया था. इसके कारण उसमें वह भी उलझ गयी और उसकी मौत हो गयी.
आरोप है कि उसकी मौत के बाद घरवालों को सूचना नहीं दी गयी, बल्कि शव को ही आहर के पास ले जाकर फेंक दिया गया, ताकि यह लगे किसी ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है, जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement