Advertisement
दुर्घटना में मैट्रिक के छात्र की मौत, दो घायल
पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के समीप सड़क हादसे में मैट्रिक के छात्र अरविंद कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि दिनेश कुमार सिंह व यदुनंदन सिंह घायल हो गये. इनमें दिनेश कुमार सिंह की स्थिति गंभीर है. जबकि यदुनंदन सिंह को इलाज करने के बाद परीक्षा में शामिल कराया गया. […]
पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के समीप सड़क हादसे में मैट्रिक के छात्र अरविंद कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि दिनेश कुमार सिंह व यदुनंदन सिंह घायल हो गये. इनमें दिनेश कुमार सिंह की स्थिति गंभीर है. जबकि यदुनंदन सिंह को इलाज करने के बाद परीक्षा में शामिल कराया गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8.30 बजे मोटरसाइकिल से करर कला के 16 वर्षीय अरविंद कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह व यदुनंदन कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए प्लस 2 उच्च विद्यालय पाटन जा रहे थे. इसी बीच भंडार गांव के पास 70 वर्षीय नंदकिशोर पासवान सड़क पार कर रहे थे, जिसे बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर ही अरविंद की मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. नंदकिशोर पासवान को भी सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम, सुठा मुखिया लक्ष्मण राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, सुरेंद्र उपाध्याय, सेमरी मुखिया रामप्रवेश प्रसाद ने शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement