23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी विद्यालय में नहीं हैं हाइस्कूल के शिक्षक

मेदिनीनगर : पलामू में 105 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है. इसे स्त्रोन्नत विद्यालय कहा जाता है. पलामू के 105 विद्यालयों में शिक्षकों के 1050 पद सृजित हैं, लेकिन इसके विरुद्ध एक भी शिक्षक की पदस्थापना विद्यालयों में नहीं की गयी है. जो मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं या […]

मेदिनीनगर : पलामू में 105 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है. इसे स्त्रोन्नत विद्यालय कहा जाता है. पलामू के 105 विद्यालयों में शिक्षकों के 1050 पद सृजित हैं, लेकिन इसके विरुद्ध एक भी शिक्षक की पदस्थापना विद्यालयों में नहीं की गयी है.
जो मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं या फिर विद्यालय के पारा शिक्षक हैं, वही इन विद्यालयों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. कई जगहों पर भवन बने हैं, तो कई जगहों पर अभी भी अधूरे हैं. कहां क्या है स्थिति, इसके बारे में प्रस्तुत है एक रिपोर्ट:-
पाटन : अभी तक नहीं बना भवन, शिक्षक का भी अभाव
पाटन (पलामू). पाटन के दो स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय नौडीहा व दुल्ही की स्थिति का जायजा लिया गया. नौडीहा का भवन अधूरा पड़ा है. इस संबंध में बताया गया कि विभाग में पैसा फंसा है, इस कारण भवन नहीं बन रहा है. नौडीहा में क्लास नौ में 194 और 10 में 163 विद्यार्थी हैं.
शिक्षक पहले से चार थे, बाद में तीन को भेजा गया. इसी तरह दुल्ही मध्य विद्यालय जो उच्च विद्यालय में उत्क्रमित हुआ, वहां पहले से तीन सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक थे, जो अभी भी पढ़ा रहे हैं. किसी नये शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गयी. लोगों का कहना है कि जब शिक्षक की पदस्थापना नहीं होनी थी, तो फिर विद्यालय के उत्क्रमित होने से क्या लाभ.
चैनपुर: चैनपुर में 12 विद्यालय
चैनपुर(पलामू) : चैनपुर प्रखंड में स्त्रोन्नत उच्च विद्यालयों की संख्या 12 है. इनमें से एक विद्यालय बंदुआ का जायजा लिया गया. प्राचार्य गुलाम हैदर की मानें, तो इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 470 है. इसमें नौवीं कक्षा में 39 विद्यार्थी हैं और इस बार मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 24 है.
विद्यालय में कोई भी हाइस्कूल का शिक्षक नहीं है. इस विद्यालय में चार सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक हैं. फिलहाल तीन शिक्षकों को प्रशिक्षण में भेजा गया है. भवन तो बन गया है, पर अभी तक उसमें विद्यालय सिफ्ट नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें