21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मेले का दरजा दिलायेंगे : सांसद

उदघाटन. दुबियाखाड़ में दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेले की शुरुआत मेदिनीनगर : दुबियाखाड़ स्थित दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेला का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विशिष्ट अतिथि पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन , जिप अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने राजामेदिनी राय […]

उदघाटन. दुबियाखाड़ में दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेले की शुरुआत
मेदिनीनगर : दुबियाखाड़ स्थित दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेला का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विशिष्ट अतिथि पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन , जिप अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने राजामेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मेले का आयोजन जिला परिषद ने किया है. इसकी अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष उमेश सिंह ने की. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि इस मेला का उद्देश्य आदिवासियों के विकास के लिए काम करना था.
20 वर्ष के बाद भी मेला का स्वरूप नहीं बदला. राजामेदिनी राय के याद में यह मेला का आयोजन पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने किया था. राजामेदिनी राय आदिवासियों को खुशहाली में देखना चाहते हैं, लेकिन आज उसके विपरीत यह समाज है. उन्होंने कहा कि मेले के लिए आदिवासी समाज के लोग जमीन की मांग कर रहे है. यह काफी दुर्भाग्य की बात है.
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन आदिवासियों का विकास अवरुद्ध है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास में सबसे बड़ा बाधक नशाखोरी है. नशा के कारण जमीन बेच देते हैं.
भुखमरी की स्थिति हो जाती है. आदिवासियों को आगे की पीढ़ी के बारे में सोचने की जरूरत है. सरकार आपका है. आप विकास से जुड़ कर बेहतर बने. उन्होंने कहा कि भाईचारगी के साथ रहे.
एकजुटता से समाज व परिवार का विकास होगा. गुटबाजी होने से समाज कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि आजादी के 68 वर्ष के बाद भी शुद्ध पानी पीने के लिए आदिवासियों को नहीं मिल रहा है. नदी-नाले की पानी पीने का मजबूर होते हैं. जन प्रतिनिधि व अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते है. सांसद श्री राम ने कहा कि दुबियाखाड़ मेला में अगले बार केंद्र व राज्य के मंत्रियों को बुलाने का प्रयास होगा, ताकि यहां के आदिवासियों के स्थिति के बारे में जान सके.
उन्होंने कहा कि आदिवासी महाकुंभ मेला राष्ट्रीय मेला घोषित कराने का प्रयास करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर बात रखेंगे. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए जो राशि है, वह शत-प्रतिशत विकास में खर्च हो. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास करेेगी. जिप अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि परिषद विकास के लिए प्रयास करेगी.
खासकर आदिवासियों के विकास के हित में काम होगा. जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि राजामेदिनी राय ने जो आदिवासियों की खुशहाल देखना चाहते थे. लेकिन आज दूध-दही तो सपना हो गया, पलामू में सिंचाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. प्रशासन व जनप्रतिनिधि को मिलकर इस दिशा में प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि जिला परिषद द्वारा विवाह मंडप का निर्माण कराया जायेगा. यहां प्रति वर्ष हजारों जोड़ियों की शादी होती है.
मेला कार्यक्रम में मौजूद लोग : पलामू के उप विकास आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह, निदेशक हैदर अली, एसडीओ अरुण एक्का, जिप सदस्य डॉ मीना गुप्ता, रानो देवी, गीता देवी, निर्मला देवी, किरण देवी, लवली गुप्ता, चैनपुर बीडीओ मनोज तिवारी, मेला समिति के उपाध्यक्ष अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष शीतल सिंह, भागीरथी सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें