बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने कहा कि बरवाडीह-बरकाना रेलखंड पर ट्रेन से लकड़ी की ढुलाई की जा रही है. पिछले दिनों लगातार वन विभाग द्वारा छापामारी किया गया, जिसमें भारी मात्र में लकड़ी जब्त की गयी.
कई बार रेलकर्मियों को भी इसकी चेतावनी दी गयी है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में जरूरत पड़ी तो डीआरएम पर भी मामला दर्ज होगा. इस बारे में डीआरएम को पत्र लिखा गया है. श्री आनंद केचकी में ट्रेन की छापामारी में लकड़ी जब्त करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में वनों की कटाई पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है. कुछ अपराधी वन को उजाड़ने में जुटे हैं. वह हेहेगाडा व कुमंडी से भारी मात्र में जलावनी व इमारती लकड़ी को ट्रेन पर लाद देते हैं.
लकड़ी को मेदिनीनगर के अलावा अन्य जगहों पर भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि डालटनगंज व गढ़वा, लातेहार डीएफओ को भी इस बावत पत्र लिखा गया है. मौके पर बेतला रेंजर नथुनी सिंह,अशोक कुमार,जवाहर सिंह,सुशील पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.