Advertisement
कौन चलायेगा गांव की सरकार, फैसला आज
हैदरनगर (पलामू) : पांच वर्षों तक गांव की सरकार कौन चलायेगा, जनता का निर्णय क्या होगा. शनिवार को मतगणना से इसका खुलासा हो जायेगा. हैदरनगर प्रखंड में जिला परिषद की एक सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमायी है. 12 पंचायतों में सर्वाधिक मुखिया प्रत्याशी खरगड़ा पंचायत में हैं. मतगणना पंचायतवार व क्रमवार […]
हैदरनगर (पलामू) : पांच वर्षों तक गांव की सरकार कौन चलायेगा, जनता का निर्णय क्या होगा. शनिवार को मतगणना से इसका खुलासा हो जायेगा. हैदरनगर प्रखंड में जिला परिषद की एक सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमायी है. 12 पंचायतों में सर्वाधिक मुखिया प्रत्याशी खरगड़ा पंचायत में हैं. मतगणना पंचायतवार व क्रमवार होनी है, इसलिए शनिवार व रविवार का दिन प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिए सबसे भारी दिन होगा. परता पंचायत के प्रत्याशी व समर्थक खुशनसीब हैं. उनकी पंचायत का नंबर पहला है.
वहीं खरगड़ा पंचायत का दूसरा नंबर है. पांचवें व छठे नंबर की पंचायत के प्रत्याशियों को कम से कम छह घंटे दिल थाम कर बैठना पड़ेगा. 7 से 12 नंबर की पंचायतों के प्रत्याशियों को तो दूसरे दिन का इंतेजार करना होगा. उनके लिए रात गुजारना मुश्किल होगा. जिला परिषद पद के प्रत्याशियों को दोनों दिनों तक जोड़- घटाव करना पड़ेगा. यह बात जरूर है कि जैसे- जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement