मेदिनीनगर : सरायकेला से लूटा गया सोना पांकी से बरामद किया गया है. पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पलामू पुलिस के सहयोग से सरायकेला पुलिस ने इस मामले में पांकी थाना क्षेत्र के पगार गांव से गोलू सिंह को गिरफ्तार किया है. गोलू सिंह के घर से साढ़े तीन किलो सोना बरामद किया गया है.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि सरायकेला से मुथू फायनेंस का सोना जमशेदपुर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में सोना की लूट हुई थी. करीब 17 किलो सोना लूटा गया था. इस लूट में पगार निवासी गोलू सिंह भी शामिल था. अनुसंधान के क्रम में उसका नाम सामने आया था. जिसके बाद सरायकेला पुलिस थाना प्रभारी आदिकांत महतो के नेतृत्व में पलामू पहुंची थी.
उसके बाद पलामू पुलिस के सहयोग से पगार में छापामारी की गयी, जिसमें आरोपी सोना के साथ पकड़ा गया. इस मामले के दो आरोपी बिहार के औरंगाबाद से पकड़े गये हैं. एसपी श्री सिंह ने बताया कि वैसे अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी, जो पलामू से बाहर जाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं.