अहले सुबह से देर शाम तक वादों का खुला रहा पिटाराभोंपू का शोर थमने के बाद प्रत्याशियों ने चलाया डोर टू डोर कैंपेन कोई नहीं है टक्कर में : विजय रविदासविश्रामपुर(पलामू).बिश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने चुनाव से एक दिन पहले डोर टू डोर कैंपेन किया. श्री रविदास आज कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में घर–घर जाकर विकास के नाम पर लोगों से समर्थन मांगते हुए गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. जनता से मिल रहे अपार समर्थन से उत्साहित होकर विजय रविदास ने कहा कि कोई प्रत्याशी टक्कर में नहीं है. इसलिए किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है. अपने मत का सदुपयोग करते हुए मुझे मौका दें. कैंपेन में उनके साथ जसवंत सिंह, नइमुद्दीन अंसारी, नासीर अंसारी, मो सफी आलम, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल राम, युनूस खान, ओमकार सिंह, मुंद्रिका यादव, इसलाम अंसारी, अरविंद पाण्डेय, संतोष पांडेय, लक्ष्मण राम सहित कई लोग शामिल थे.दो नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं सभी : संजय सिंहविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संजय सिंह ने डोर टू डोर कैंपेन किया. श्री सिंह पंचायत के कई गांवों में घर–घर जाकर लोगों से सीधे रू-ब-रू हुए. उन्होंने मतदाताओं से विकास के नाम पर समर्थन मांगते हुए हरी मिर्च छाप पर मतदान करने की अपील की. संजय सिंह जनता से मिल रहे अपार समर्थन से उत्साहित होकर कहा कि पंचायत के सभी प्रत्याशी नंबर दो की लड़ाई लड़ रहे हैं. मुकाबले में अब कोई नहीं बचा है. जनता ने सबको नकराने का मन बना लिया है. कैंपेन में उनके साथ विपिन सिंह, बुचुन सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, बिशुनदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेश साव, आरके पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.आप समर्थन दें, विकास हम करेंगे : शरद कुमारविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी शरद कुमार उर्फ बुल्लू पासवान ने डोर टू डोर कैंपेन चलाया. उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों से विकास के नाम पर एयरकंडिशन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. शरद कुमार ने कहा कि जनता हमे समर्थन दे, हम क्षेत्र को पूर्ण विकास देंगे. विकास का सारा खाका तैयार है. चुनाव परिणाम जैसे ही मेरे पक्ष में आयेगा. विकास कार्यो को धरातल पर लाना शुरू कर दिया जायेगा. अभियान में राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, विजय शर्मा, दिलीप सिंह, आलोक दुबे, राकेश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.सारे अधूरे कार्य पूरे होंगे : श्यामा देवीविश्रामपुर(पलामू). तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी श्यामा देवी ने डोर टू डोर कैंपेन किया. वे पंचायत के सभी गांवा में घर–घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्यामा देवी ने कहा कि पांच वर्ष में मैंने निष्ठा के साथ पंचायत में विकास कार्य कराये है. कुछ कार्य सिमित संसाधनो के चलते अधूरे रह गये हैं. उन सारे अधूरे कार्यों को पूरा कराया जायेगा. तोलरा–कधवन रोड का निर्माण भी कराया जायेगा. कैंपेन में उनके साथ सुमेर तिवारी, राजबली तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, अनूप तिवारी, राकेश तिवारी सहित कई लोग शामिल थे. पंचायत का होगा पूर्ण विकास : विनय दुबेविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने डोर टू डोर कैंपेन चलाया. आज वे पंचायत के कई गांवों में घर–घर जाकर लोगों से अपने चुनाव चिह्न अंगूर के गुच्छा छाप पर मतदान करने की अपील की. विनय दुबे ने कहा कि जात–पात नहीं जमात व विकास की बात करता हूं. इसी मुद्दे के साथ जनता की अदालत में पहुंचा हूँ. निर्णय जनता को करना है कि उन्हें शासक चाहिए या सेवक. मौका मिला तो पंचायत का पूर्ण विकास होगा. कैंपेन में उनके साथ युवा भाजपा नेता ऋृषिकेश दुबे, रसूल मियां, हरीचरण साव, मंटू दुबे, ब्रह्मदेव दुबे, नंदू मिश्रा, रुपेश दुबे, चरित्र पासवान, उपेंद्र पासवान सहित कई लोग शामिल थे.
अहले सुबह से देर शाम तक वादों का खुला रहा पिटारा
अहले सुबह से देर शाम तक वादों का खुला रहा पिटाराभोंपू का शोर थमने के बाद प्रत्याशियों ने चलाया डोर टू डोर कैंपेन कोई नहीं है टक्कर में : विजय रविदासविश्रामपुर(पलामू).बिश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने चुनाव से एक दिन पहले डोर टू डोर कैंपेन किया. श्री रविदास आज कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement