27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : मोख्तार

पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : मोख्तार मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी मोख्तार सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री सिंह गुरुवार को पंचायत क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से […]

पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : मोख्तार मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी मोख्तार सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री सिंह गुरुवार को पंचायत क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. पंचायत का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. सत्येंद्र तिवारी ने दौरा किया मेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी ने गुरुवार को पदयात्रा किया. इसमें श्री तिवारी के पक्ष में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के मतदाता शामिल थे. पदयात्रा के क्रम में प्रत्याशी श्री तिवारी ने पंचायत क्षेत्र के सभी टोले व मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों से अंगूर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वह इलाके तकदीर व तसवीर को बदलने का काम करेंगे.कायम करूंगी विकास का माहौल : निर्मलामेदिनीनगर. पोखराहा खुर्द पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी निर्मला देवी ने गुरुवार को पदयात्रा किया. पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में समर्थकों के साथ भ्रमण कर लोगों से सेवा का अवसर मांगा. कहा कि उनके पति डॉ श्यामदेव मेहता ने मुखिया पद पर रहते हुए पिछले पांच वर्ष में विकास का माहौल तैयार किया, उसे कायम रखना उनकी प्राथमिकता है. वह प्राथमिकता के आधार पर इस पंचायत को मॉडल पंचायत बनाना चाहती हैं. इसके लिए जनता उन्हें कोट छाप पर मुहर लगाकर सेवा करने का अवसर दे. जनता का रुझान उनकी तरफ है, इसलिए वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. विकास के साथ सम्मान : सुषमा मेदिनीनगर. रेड़मा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहुजा के पक्ष में गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकला. पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर प्रत्याशी सुषमा ने लोगों से विकास के लिए हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति नवीन कुमार प्रसाद ने पंसस पर रहते हुए पंचायत क्षेत्र में जो विकास का माहौल तैयार उसे कायम रखा जायेगा.सेवा ही एकमात्र लक्ष्य : आकाश गंगाफोटो-10 डालपीएच-16मेदिनीनगर. बारालोटा उतरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आकाश गंगा ने जनसंपर्क कर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर चुनाव लड रहे हैं. जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. वह हमेशा जनता की सेवा में लगे रहंगे. चुनाव में सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. विकास के नाम पर पंचायत के युवा व बडे उम्र के लोग भी उसके पक्ष में मतदान करने को तैयार हैं. पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ विकास का कार्य किया जायेगा.जनता की जीत होगी : विमलामेदिनीनगर. रेडमा दक्षिणी पंचायत की पंसस पद की प्रत्याशी विमला देवी ने गुरुवार को पंचायत क्षेत्र में पदयात्रा की. काफी समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से कटिंग प्लायर छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि वह जनता की प्रत्याशी हैं. वह चुनाव में प्रतिक मात्र हैं, चुनाव जनता लड़ रही है, इसलिए उनकी जीत जनता की जीत होगी. विकास की गति को तेज करना प्राथमिकता: प्रमोदमेदिनीनगर. सुदना पूर्वी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रमोद मेहता ने गुरुवार पदयात्रा कर लोगों से कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकास के विजन को लेकर चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर दे, शिकायत का मौका नहीं देंगे. उनकी पत्नी मुखिया चिंता देवी ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी निभायी है. इलाका निरंतर विकास के राह पर आगे बढे, इसके लिए वह जनता से पुन: आशीर्वाद मांग रहे हैं. पदयात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें