हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाना शुरू करेंजनवरी के प्रथम सप्ताह में आ जायेगा निबंधन फार्म वरीय संवाददाता रांची. हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाने का काम अभी से शुरू कर दें, क्योंकि बिना पासपोर्ट के हज आवेदन फार्म जमा नहीं लिए जायेंगे. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक यात्रा के लिए आवेदन फार्म हज कमेटी को मिल जायेगा, जिसके बाद से इसका वितरण शुरू हो जायेगा. इस बार आवेदन जमा करने के वक्त ही बैंक चेक ले लिया जायेगा. पासपोर्ट बनाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन फार्म भरा जा सकता है. पासपोर्ट बनाने का शुल्क 1500 रुपये है. वहीं जिन हज यात्रियों का पासपोर्ट मैनुअल है, वे कंप्यूटरीकृत करवा लें, क्योंकि हस्तलिखित पासपोर्ट में वीजा लगने में सउदी में परेशानी होती है. सचिव नुरुल होदा ने कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर हज कमेटी के कार्यालय अथवा उसके सदस्य से संपर्क कर सकते है. हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि अभी वक्त है, इसलिए अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें, ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने कहा कि समय पर उन्हें पासपोर्ट का आवेदन मिल जायेगा, तो तय समय पर उनका पासपोर्ट बनकर तैयार हो जायेगा.
हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाना शुरू करें
हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाना शुरू करेंजनवरी के प्रथम सप्ताह में आ जायेगा निबंधन फार्म वरीय संवाददाता रांची. हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाने का काम अभी से शुरू कर दें, क्योंकि बिना पासपोर्ट के हज आवेदन फार्म जमा नहीं लिए जायेंगे. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक यात्रा के लिए आवेदन फार्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement