आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड में होने हैं 12 दिसंबर को मतदान प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 12 दिसंबर को तीन प्रखंडों में होगा. जिले के गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड के 45 पंचायतों में वोट डाले जाने हैं. इसके लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के पूर्व प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोकनी शुरू कर दी है. मेराल के 20 पंचायत के मुखिया, दो जिला परिषद सदस्य सीट, गढ़वा के 22 मुखिया पद, तीन जिला परिषद पद व डंडा के तीन मुखिया पद व एक जिला परिषद पद के लिए जोर आजमाइश तेज हो गयी है. बीडीसी के लिए गढ़वा में कुल 31, मेराल में 26 व डंडा में चार पद हैं. यहां वार्ड पार्षद के क्रमश: 310, 261 व 36 सीट हैं. बढ़ती ठंड के बीच चुनावी गरमी का तापमान चरम पर पहुंच गया है. तीनों प्रखंडों को मिला कर 1381 प्रत्याशी वार्ड पार्षद के लिए चुनावी मैदान में हैं. जबकि मुखिया के लिए 309, पंचायत समिति सदस्य के लिए 313 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 49 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं. मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य पद के लिए डंडा से वर्तमान सदस्य व पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता, गढ़वा पूर्वी से जेएमएम के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, भाजपा के जिला महामंत्री ब्रजेश कु मार उपाध्याय, गढ़वा मध्य से पूर्व सांसद घूरन राम के पुत्र विकास कुमार, गढ़वा उतरी से वर्तमान जिला परिषद सदस्य कंचन केशरी, मेराल उतरी से पूर्व प्रत्याशी सह झाविमो नेता डॉ अनिल साव की भवह कौशल्या देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. जिला परिषद सदस्य के कुल 49 प्रत्याशियों में से उपरोक्त प्रत्याशियों पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर गड़ी हुई है. इस चुनाव के जीत-हार से उन्हें भविष्य की राजनीतिक लाभ या हानि उठानी पड़ेगी. वार्ड पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित चौथे चरण के चुनाव में भी कई प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. वार्ड पार्षद पद के लिए 84 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें 56 महिलायें व 28 पुरुष शामिल हैं.महिलाओं की भी प्रतिष्ठा दांव पर चौथे चरण के चुनाव में बड़ी संख्या में महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें कई ऐसे सीट भी हैं, जो महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हैं, इसके बावजूद वहां से महिला प्रत्याशी पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े कुल 1381 प्रत्याशियों में से 763 प्रत्याशी महिलाएं हैं. इनमें से 105 महिला प्रत्याशी ऐसी हैं, जो स्वयं के लिए आरक्षित सीट से बाहर लड़ रही हैं. इसी तरह मुखिया पद के लिए कुल 171 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 23 प्रत्याशी सामान्य सीटों से खड़ी हैं. बीडीसी के कुल 149 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, जो स्वयं के लिए आरक्षित सीट से बाहर खड़ी हैं. इनमें से नौ सामान्य सीटों से हैं. जिला परिषद के लिए कुल 11 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से सिर्फ एक प्रत्याशी महिला प्रत्याशी सामान्य सीट से खड़ी हैं.
BREAKING NEWS
आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार
आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड में होने हैं 12 दिसंबर को मतदान प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 12 दिसंबर को तीन प्रखंडों में होगा. जिले के गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड के 45 पंचायतों में वोट डाले जाने हैं. इसके लिए गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement